समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अंचलाधिकारी घूस की राशि नहीं देने पर अपने अधिकारी और गॉड से करवाया पिटाई।
समस्तीपुर के रोसड़ा निवासी अरूण कुमार नायक ने रोसड़ा सीओ नरेन्द्र कुमार पर अंचल कार्यालय मे तैनात उनके गार्ड एवं अन्य कर्मियों के द्वारा पिटाई किए जाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
पिड़ित अरुण कुमार नायक का कहना है कि, वह अंचलाधिकारी रोसड़ा के पास दाखिल खारिज से संबंधित वाद की जानकारी लेने गया था। जहां चोर चोर की आवाज लगवाकर मेरी पिटाई करवा दी गयी। श्री नायक का कहना है कि, इससे पूर्व सीओ नरेंद्र कुमार के द्वारा दो लाख रूपया रिश्वत मांगा गया था। जिसे देने में वह सक्षम नहीं हुआ था। जिसकी वजह से वह मेरे आवेदन पर स्पष्ट जानकारी नही दे रहे थे, लेकिन आज केवल जनता का नौकर कहने पर अंचलाधिकारी रोसड़ा के आदेश पर पिटाई कर दी गयी। स्थानीय लोगों के बीच बचाव पर मेरी जान बची है। हालांकि अंचल कार्यालय परिसर में आवेदक अरूण कुमार नायक सड़क पर गिरे हुए अवस्था मे रोते हुए देखे गए। इधर रोते हुए व्यक्ति को देखकर काफी संख्या में स्थानीय लोग भी जुट गए। दुसरी तरफ सीओ नरेन्द्र कुमार ने इस आरोप को झूठा बताते हुए कहा है कि, यहां कुछ नहीं हुआ है। सुचना का अधिकार के तहत आवेदन दिया गया था। जिसका जबाब उन्हे लिखित रूप मे मंगलवार को ही उपलब्ध करा दिया गया था।
बुधवार को अंचल कार्यालय से निकलने के क्रम में वह गेट पर जाकर गिर गया। ना ही हमारे द्वारा मारने पीटने का आदेश दिया गया है, और ना ही हमारे कैंपस में कुछ हुआ है। जो भी हुआ है वह कैंपस से बाहर की बात है। उन्होंने अपने गार्ड के बारे में कहा कि कोई चोर-चोर कहा होगा तो मेरा गार्ड बचाने के लिए गया होगा।