जिला कटनी थाना बहोरीबंद के अंतर्गत ग्राम कुआं में वेयरहाउस से मजदूरी कर लौट रहे मजदूरों को अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में सवार चार व्यक्तियों को टक्कर मारकर रफूचक्कर हो गया। सूत्रों से जानकारी के अनुसार बहोरीबंद थाना अंतर्गत ग्राम नीमखेड़ा के रिंकू जायसवाल और उसके पिता एवं दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया है। मोटरसाइकिल नंबर एमपी 20.NS.5096 राहगीरों ने 108 को सूचना दी गई, घंटों तड़पते रहे घायल मजदूर लंबे समय के बाद पहुंची 108 जिससे ग्रामीणों की मदद से घायलों को 108 में सवार किया गया जिन्हें लेकर 108 जबलपुर हॉस्पिटल के लिए रवाना हुई।