इस अवसर पर Young India Society अध्यक्ष व भाजपा नेता डॉ राजेश बाबल ने युवाओं को संबोधित किया
झुंझुनू । चूरू बाइपास रोड स्थित Young India Society के कार्यालय में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की जयन्ती मनाई गई। इस अवसर Young India Society अध्यक्ष व भाजपा नेता डॉ राजेश बाबल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन का हर क्षण देश के लिए समर्पित कर दिया।
उनका पूरा जीवन हर किसी के लिए एक मिसाल की तरह है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में समाज निर्माण में सहयोग करें तथा रचनात्मक कार्य करने के संकल्प ले। उन्होंने बताया कि सोसायटी की ओर से स्वामी विवेकानंद जयन्ती से पंडित दीनदयाल की पुण्यतिथि तक युवाओं के माध्यम से अनेक कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया।
जिसमें खेलकूद प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर, कपड़े वितरण कार्यक्रम, पर्यावरण एवं स्वच्छता कार्यक्रम, जिले के विकास के लिए जनजागरण कार्यक्रम आदि को शामिल किया। जिसमें सबसे प्रमुख मुद्दा 1994 के यमुना जल बोर्ड समझौते अनुसार झुंझुनू जिले को 1917 क्यूसेक जल मिले जो कि शेखावाटी सुजला समिति के माध्यम से एक जन अभियान बनाने, भारत सरकार और राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए युवाओं में अधिक से अधिक नमो एप डाउनलोड करवाना।
विकसित भारत यात्रा में ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी है। इस दौरान विकेश सिहाग, लोकेश डूडी, सर्वेश डूडी, महेश बाबल, जयवीर, दिनेश खीचड़, नवदीप चंदवा, पंकज टेलर, पंकज सरावग, आशीष चाहर, राजेश झाझडिय़ा, प्रमोद राहड़, कमलेश प्रजापत, रामावतार सीगड़ा समेत सोसायटी अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संजय सोनी, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkharbe
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – National Yuva Week का शुभारम्भ