Wild Pig के हमले से 30 वर्षीय युवक गम्भीर रुप से घायल

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
aanchalikkhabre.com Wild Pig.jpg1

Wild Pig(जंगली सूअर) के हमले से घायल व्यक्ति रहीमाबाद थाना क्षेत्र का निवासी है

मलीहाबाद। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के मुड़ियारा गांव निवासी 30 वर्षीय राजकुमार मंगलवार सवेरे अपने खेतों में फसल देखने गया था इस दौरान एक Wild Pig खेत में था, जिसे भगाने पर जंगली सूअर ने राजकुमार पर हमला कर दिया। जंगली सूअर ने हमला कर राजकुमार को खेतों में ही गिरा दिया जिसकी वजह से वह बुरी तरह से घायल हो गया।

aanchalikkhabre.com Wild Pig.jpg1 .jpg1

चीख पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण लाठी डंडा लेकर दौड़े। मौके पर पहुंचे लाठी फटकार कर Wild Pig को भगाया तब जाकर युवक की जान बची। घायल युवक को ग्रामीण खेत से उठाकर गांव ले गए वही एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद भिजवाया जहां डॉक्टरों ने मलहम पट्टी कर गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया जहां उसका इलाज चल रहा है।

जंगली सूअर के हमले में युवक के घायल होने के बाद आसपास के गांव में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने जंगली सूअर की खोज बीन पूरा दिन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। ग्रामीणों ने बताया कि यह जंगली सूअर बहुत ही खूंखार किस्म का है अगर इसे नहीं पकड़ा गया तो यह अन्य लोगों पर भी हमला बोल सकता है।

 

संवाददाता, मलीहाबाद

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – अज्ञात Thieves(चोर) पिकअप डाला का टायर व बैटरी चोरी कर हुए फरार

Watch Video

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment