नवाबगंज तहसील में हुई पीस कमेटी की मीटिंग एसडीम नवाबगंज ने मोहर्रम के त्यौहार को लेकर बुलाई पीस कमेटी की मीटिंग
बरेली-एसडीएम नवाबगंज बेद प्रकाश मिश्रा ने नवाबगंज तहसील के सभागार में आज मोहर्रम के त्यौहार को लेकर पार्टी कमेटी की बुलाई जिसमें नवाबगंज अंजुमन मुस्लिमीन के वर्तमान सदर आदिल अली , पूर्व सदर एन ए अंसारी, वर्तमान अंजुमन मुस्लिमीन के सचिव एडवोकेट मोहम्मद ताहिर अंसारी, ताजियादार मुन्ने धोती वाले, 3 तारीख के ताजियादार मुन्ने, खिरदरपुर के प्रधान अहमद नदीम, जरेली के प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे जिसमें एसडीम नवाबगंज वेद प्रकाश मिश्रा, कोतवाल नवाबगंज धनंजय सिंह ने बताया कि मोहर्रम का त्यौहार कोरोना की तीसरी लहर के चलते हुए कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार ही मनाया जाए यदि कोई व्यक्ति शासन द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन के विपरीत नई परंपरा डालता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.