थाना लाडवा की टीम ने घर में घुसकर मारपीट करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना लाडवा की टीम ने घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में प्रिन्स पुत्र महेन्द्र सिंह वासी छलौन्दी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 02 नवम्बर 2023 को अंग्रेज सिंह पुत्र हरि सिंह वासी छलौन्दी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह घर पर खाना खा रहा था ।
प्रिन्स, अमन व गोपाल पुत्रान महिन्द्र, सागर व अरुण पुत्रान सुभाष, टीटू पुत्र राज उसके घर में घुसकर उसको पीछे से मारने लगे और मारपीट करते हुए घर से बाहर गली में ले आए। प्रिन्स पुत्र महिन्द्र सिंह व टीटू पुत्र राज ने उसके सिर में कस्सी का बिण्डा मारा। जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक नवदीप सिंह को सौंपी गई।
दिनांक 06 नवम्बर 2023 को प्रभारी थाना लाडवा के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक नवदीप सिंह की टीम ने घर में घुसकर मारपीट करने के आरोपी प्रिन्स पुत्र महेन्द्र सिंह वासी छलौन्दी को मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
अश्विनी वालिया
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- सड़क दुर्घटना में पीड़ित को मिलेगा मुआवजा