ट्रैफिक नियमो का उल्लघन करना जानलेवा साबित हो रहा है। ताजा मामला बरेली के सीबीगंज का है जहां एक ही बाइक पर सवार 4 लोगों को ट्रक ने कुचल दिया जिसमें 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल है।
जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखी ये लाशें आकाश और चेतन की है। ये दोनो ट्रैफिक नियमो की अनदेखी की वजह से अपनी जान गवा बैठे। दरअसल आकाश और चेतन सीबीगंज के इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री जॉब करते है। ये दोनो एक बाइक पर अपने दो अन्य साथियो को बैठाकर घर जा रहे थे। एक ही बाइक पर 4 लोग सवार होने की वजह से बाइक अनियंत्रित होकर पहले एक बाइक से टकराई जिसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने बाईक पर बैठे चारो लोगो को कुचल दिया। इस हादसे में आकाश और चेतन की मौके पर ही मौत हो गई।
– एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि सीबीगंज सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। ट्रक को पकड़ लिया गया है। जबकि ट्रक चालक फरार है।