जमीदार करना चाहता है पूर्व सैनिक की जमीन पर अवैध कब्जा-आँचलिक ख़बरें-ज़ुबैर खान

News Desk
1 Min Read
sddefault 17

 

बरेली तहसील बहेड़ी के ग्राम सहपुरा के रहने बाले दबंग व्यक्ति पूर्व सैनिक की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे है देश की सेवा कर चुके सैनिक ने अपने न्याय के लिए कई बार अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटे पर न्याय नही मिला पूर्व सैनिक बार बार अधिकारियों से अपने न्याय के लिए प्रार्थना पत्र दे रहा है ताकि सच्चाई सामने आकर उसे न्याय मिल जाए, पर पुलिस में अपनी पकड़ रखने बाले दबंग के आगे उसकी एक भी नही चल रही

पूर्वसैनिक वर्तमान में नकाटिया थाना कैन्ट में अपने बीबी बच्चों के साथ रह रहा है, पूर्व सैनिक थानसिंह ने बताया कि सहपुरा में हमारा पैतृक मकान है और जमीन भी है जिसमें हम खुद खेती भी कर रहे है, हमारी जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे है अगर हमें जिला प्रशासन से मदद नही मिली तो हम लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री जी को अपना दुखड़ा सुनाएंगे।

Share This Article
Leave a Comment