जिला बरेली तहसील नवाबगंज ग्राम ईध जागीर,शिव तेरस के पर्व पर नवाबगंज में शिवालयों पर शिव भक्तों का हुजूम नजर आया जहां भक्तों ने शिवलिंग पर दूध बेलपत्र आदि चढ़ाकर शिव का पूजन किया जिससे वातावरण शिवमय हो गया वही नवाबगंज के प्राचीन ईद के मंदिर भक्तों की लंबी लंबी कतारें नजर आई नवाबगंज उप जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया वही मंदिर की व्यवस्था की देख रेख कर रहे मंदिर के महंत तथा तुमडिया के ग्राम प्रधान सुरेश समाजसेवी लवी शर्मा, अनुज पंडित आदि लोग श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे साथ ही महाशिवरात्रि पर्व, के अवसर पर ईध जागीर स्थित शिव मंदिर पर पूजा अर्चना के लिए भक्तों की लगी काफी भीड़ लगी रही लंबी लंबी नैनो में लगे रहे महिलाएं इस दौरान भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला इसके लिए उप जिलाधिकारी राजीव कुमार के साथ पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा.