नमूने मिलावट के संदेह के आधार पर अपमिश्रक के संग्रहित किए गए:- सतीश कुमार

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 06 at 43018 PM

नरेंद्र शुक्ला
हरदोई

इंडस्ट्रियल एरिया संडीला स्थित पंकज डेयरी परिसर में जितेंद्र डेरी पर दूध में मिलावट की सूचना के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य लखनऊ मंडल लखनऊ श्री चंद्र किशोर के नेतृत्व में तथा सहायक आयुक्त खाद्य सतीश कुमार के कुशल निर्देशन में खाध सचल द्वारा कार्यवाही की गई। खाध परिसर में दूध तथा दूध में मिलाये जाने की संभावना के लिए रखा दूध पाउडर व एक अन्य केमिकल सोडियम साइट्रेट) पाया गया ,जिनके कुल चार नमूने दो नमूने मिश्रित दूध तथा दो नमूने मिलावट के संदेह के आधार पर रखे अपमिश्रक के संग्रहित किए गए। समस्त कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार संडीला श्री संतोष कुमार उपस्थित रहे सचल दल में मंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश वर्मा खाद सुरक्षा अधिकारी अनिरुद्ध सिंह गंगवार, राम किशोर, खुशीराम, अजीत सिंह व सुभाष चंद्र मौर्य उपस्थित रहे। मिलावटी पदार्थों (अपमिश्रक) को सीज़ कर खाध कारोबारकर्ता की अभिरक्षा में दिया गया।

Share This Article
Leave a Comment