यमुना जल समझौता के लिए Publicity Chariot (प्रचार रथ) हुआ रवाना

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
1 Min Read
यमुना जल समझौता के लिए Publicity Chariot(प्रचार रथ) रवाना
यमुना जल समझौता के लिए Publicity Chariot(प्रचार रथ) रवाना

Publicity Chariot में कामरेड फूलचंद ढेवा, कामरेड शीशराम व कामरेड अमर सिंह चाहर आदि शामिल हुये

झुंझुनू। यमुना जल समझौता को लागू करने, नहर के लिए बनी 31 करोड़ रुपए की डीपीआर को स्वीकृत करवाने व राजस्थान तथा हरियाणा के बीच एमओयू करवाने की मांग को लेकर 12 फरवरी की झुंझुनू रैली की तैयारी में मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सामने Publicity Chariot को कामरेड फूलचंद ने तिरंगा झण्डा फहराकर रवाना किया।

2 2 e1707285050725

इस अवसर पर यशवद्र्धन सिंह शेखावत, विजय गोपाल, कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर हनुमान प्रसाद, पंकज गुर्जर उपस्थित थे। Publicity Chariot में कामरेड फूलचंद ढेवा, कामरेड शीशराम व कामरेड अमर सिंह चाहर झुंझुनू से चलकर भैड़ा की ढाणी, खाजपुर पुराना, इंडाली, भड़ौंदा कलां, सोलाना, गोवला होते हुए चनाना पंहुचे।

चनाना में कामरेड रामचंद्र कुलहरि व कामरेड इंद्राज सिंह चारावास प्रचार रथ में शामिल हुए। प्रचार रथ चारावास, चरणसिंहनगर, शिवनगर नंगली सलेदीसिंह, भिटेरा, बलवान, खेतड़ी, राजोता, चिरानी, डाडा फतेहपुरा, मेहाड़ा गुर्जरवास मेहाड़ा जाटुवास व गोरीर पहुंचेगे।

 

संजय सोनी, झुंझुनू

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Canal की मांग को लेकर झुंझुनू के किसानों ने भरी हुंकार

Share This Article
Leave a Comment