Jairam Girls College में आयोजित व्याख्यान में कैरियर काउंसलर ने छात्राओं को रोजगार परक कोर्स, इंटर्नशिप इत्यादि की जानकारी दी
कुरुक्षेत्र: श्री जयराम शिक्षण संस्थान के अंतर्गत सेठ नवरंग राय लोहिया Jairam Girls College में वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर प्रसिद्ध शिक्षाविद आर.सी. पूनिया कैरियर काउंसलर मौजूद रहे। उन्होंने बी.ए., बी.एस.सी., बी.कॉम एवं बी.बी.ए. की छात्राओं को स्नातक के बाद किए जाने वाले रोजगार परक कोर्सों की जानकारी दी।

उन्होंने विभिन्न समर कोर्सों एवं इंटर्नशिप आदि के बारे में भी विस्तार से बताया। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के कोर्स व नौकरी की भर्ती प्रक्रिया के बारे में भी छात्राओं को जानकारी दी। इस अवसर पर प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान से छात्राएं काफी लाभ प्राप्त कर सकती हैं। उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में सही मार्गदर्शन मिलता है।
छात्राओं को उचित विषय चुनने व सही कोर्स चुनाव में सही मार्गदर्शन हो तो छात्राएं अपना उज्ज्वल भविष्य बना सकती हैं। अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकती हैं और अपना व्यवसाय भी आरंभ कर सकती हैं।
अश्विनी वालिया, कुरुक्षेत्र
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Khadi संस्थान में वोकेशनल एजुकेशन मार्गदर्शन के लिए पहुंचे विद्यार्थी