Haryana News: विधायक Geeta Bhukkal के विरुद्ध की गई बदजुबानी के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल को माफी मांगनी चाहिए। यह कहना है कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी का। उन्होंने कहा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री ने जिस तरह पूर्व मंत्री एवं विधायक Geeta Bhukkal के साथ बदजुबानी और धमकी भरे लहजे में बात की, यह बेहद निंदनीय है।
CM मनोहर लाल ने Geeta Bhukkal को धमकी दी
जोकि सीएम की महिला और दलित विरोधी सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सीएम सरेआम विधानसभा में एक महिला विधायक को कैसे धमका सकते हैं। उन्हें कौन से कानून ने इसका अधिकार दिया है।
प्रदीप चौधरी ने कहा कि Geeta Bhukkal विधानसभा में एक बेहद ही महत्वपूर्ण बिंदु पर बात कर रही थी, लेकिन एक महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री संदीप सिंह का नाम आते ही मुख्यमंत्री ने मर्यादाहीनता की तमाम सीमाओं को लांघ दिया और वह सदन में सम्मानित विधायक को धमकियां देने लगे।
यह पहला मौका नहीं है जब मुख्यमंत्री ने इस तरह का अमर्यादित व्यवहार किया हो। अपने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सिरसा में भी इसी तरह एक बुजुर्ग दलित महिला के साथ बदजुबानी की थी, महिला नशे की चपेट में आकर अपने जवान बेटे की मौत का मुद्दा सीएम के सामने उठाने आई थी, महिला की मांग थी कि नशा कारोबारी पर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि उनकी तरह किसी और मां को अपना जवान बेटा ना खोना पड़े।
लेकिन नशा कारोबारी पर कार्रवाई करने की बजाय सीएम ने सरेआम दलित महिला की बेइज्जती करने का काम किया था। इसके बाद दो
और महिलाओं के साथ ऐसे ही घटनाक्रम देखने को मिले।
CM एक बार फिर Geeta Bhukkal विवाद में चेहरा हुआ उजागर
प्रदीप चौधरी ने कहा कि ये वही मनोहर लाल है, जिन्होंने महिलाओं को लेकर कई बार आपत्तिजनक टिप्पणियां की है। एक बार उन्होंने कहा था कि अगर महिलाओं को आजादी चाहिए तो वो बिना कपड़ों के क्यों नहीं घूमती। उन्होंने रेप की वारदातों पर भी बेहद ही निम्न स्तर की टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि रेप की ज्यादातर मामले झूठे होते हैं। इसलिए हमारी मांग है कि खट्टर को न सिर्फ अपनी भाषा शैली पर माफी मांगनी चाहिए, बल्कि उन्हें अपनी महिला विरोधी सोच को भी बदलना चाहिए।
निसिंग/ 28 फरवरी/जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre