Yogesh Sharma ने रिश्वतखोर कर्मचारियों और अधिकारियों की खोली पोल

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Yogesh Sharma ने रिश्वतखोर कर्मचारियों और अधिकारियों की खोली पोल
Yogesh Sharma ने रिश्वतखोर कर्मचारियों और अधिकारियों की खोली पोल

जजपा नेता Yogesh Sharma ने कहा कि थानेसर नगर परिषद में रिश्वतखोर कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए

कुरुक्षेत्र : जजपा नेता Yogesh Sharma ने कहा कि थानेसर नगर परिषद में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले रिश्वतखोर कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ विधायक और प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इन सभी रिश्वतखोर कर्मचारियों और अधिकारियों के कारण आमजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे।

जजपा नेता Yogesh Sharma
जजपा नेता Yogesh Sharma

ऐसे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन का यह दायित्व बनता है कि वह ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे। जजपा नेता Yogesh Sharma बुधवार को थानेसर नगर परिषद कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों की पोल खोलते नजर आए। योगेश शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा आवास उपलब्ध करवाने की योजना के एवज में 50 हजार रुपए तक की रिश्वत मांग रहे हैं।

अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत की दस्तावेजों संग खोली पोल

जजपा नेता Yogesh Sharmaने मीडिया को सरकारी दस्तावेज दिखाते हुए बताया कि नगरपरिषद के एक ठेकेदार और अधिकारी जेई ने मिलकर जमीन की खरीद की है। जोकि सरकारी नियमों के खिलाफ है और सीधे तौर पर नगरपरिषद में चल रहे भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत है। उन्होंने कहा कि वे इस पूरे मामले मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों तक भी पहुंचाएंगे।

 

अश्विनी वालिया, कुरुक्षेत्र

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Chaudhary Tejveer Singh ने नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का किया शिलान्यास

Share This Article
Leave a comment