Road Accident: भितरवार करेरा रोड पर एक ददर्नाक हादसा हुआ

Aanchalik khabre
3 Min Read
Road Accident: भितरवार करेरा रोड पर एक ददर्नाक हादसा हुआ
भितरवार Road Accident: थाना क्षेत्र भितरवार के अंतर्गत आने वाले वार्ड नं0 5 भितरवार करेरा रोड पर उस समय सनसनी फैल गयी जब शुक्रवार की शाम को Road Accident में दो बाइकें आपस मे आमने सामने टकरा गई, जिसमे मोटरसाइकिल पर सवार 5 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार कर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया है ।
Road Accident: भितरवार करेरा रोड पर एक ददर्नाक हादसा हुआ

नवाज अदा करके लौटते समय यह Road Accident हुआ

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे भितरवार करेरा रोड पर सत्तार खान के मकान के सामने तेज रफ्तार आ रही दो मोटरसाइकिले आमने सामने से टकरा गई। उक्त घटना में बाइक पर सवार 5 युवकों को गम्भीर चोट आई है।
Road Accident: भितरवार करेरा रोड पर एक ददर्नाक हादसा हुआ
बता दे कि बाइक पर सवार कादर खान , अरमान खान, सिकंदर खान  शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 15 स्थित मस्जिद से रमजान महीने की  नवाज अदा कर अपने घर लौट रहे थे तभी सामने से बाइक पर आ रहे दीपक और मनीष  बाथम की बाइक आमने सामने टकरा गए और गम्भीर रूप से घायल हो गए।

Road Accident में गम्भीर रूप से घायल लोग

  1. कादर खान पुत्र अनवर खान उम्र 20 वर्ष  निवासी वार्ड 15
  2. मनीष पुत्र बबलेश बाथम उम्र  24 वर्ष निवासी वार्ड 5
  3. दीपक बाथम पुत्र केशव वार्ड नं 5
  4. सिकंदर पुत्र अनवर खान उम्र  18 वर्ष
  5. अरमान खान पुत्र फरियाद खान उम्र 14 वर्ष
अरमान खान पुत्र फरियाद खान उम्र 14 वर्ष  की हालत गम्भीर बतायी जा रही है, मौके पर मौजूद लोगों ने जब घायलों को देखा तो उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु एम्बुलेंस को फोन लगाया जो उन्हें अस्पताल लेकर आई। जहां  इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर्स ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर युवकों की हालत गम्भीर देखते हुए पांचों घायल युवकों को ग्वालियर रेफर कर दिया है।
IMG 20240315 WA0117
घटना की जानकारी मिलते ही घायल युवकों  के परिजन अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में चीख पुकार मची रही। जिसमें सबसे ज्यादा गंभीर हालत 20 वर्षीय कादर खान और सिकंदर खान की बताई गई है।
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment