Saharsa News: सहरसा जिला के महिषी प्रखंड अंतर्गत भेलाही गाँव में दिनांक-28.04.2024 एवं आरापट्टी में दिनांक-21.04.2024 में आग लगी घटना हुई। इन दोनों घटनाओ ने लोगो की हिलाकर रख दिया क्योकि इसमें लोगो को बहुत आधी दर्द और पीड़ा सहना पड़ा
Saharsa जिले में लगी आग से 34 घर जलकर हुए थे रख
दिनांक 30.04.2024 को समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी, Saharsa के चेयरमेन डा० अबुल कलाम के नेतृत्व में महिषी पंचायत भवन स्थल पर जाकर (चौतीस) परिवारो के बीच कोषाध्यक्ष डा० रामजी प्रसाद, कार्यालय प्रभारी रहमान आलम एवं स्थानीय भेलाही मुखिया मो० हिदायतुल्लाह, भूतपर्व मुखिया मो० इनामूल हक, आरापट्टी मुखिया मो० इहहया, स्थानीय निवासी मो० रज्जाक, मो० इमरान भोलेन्टियर मो० मोतीउर्रहमान की उपस्थिति में राहत सामग्री तारपोलीन सीट, खाने का स्टील बर्तन, हाईजीन कीट (नहाने एवं कपड़ा धोने का साबुन, टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, रेजर, स्त्री पेड, नारियल तेल आदि) का वितरण किया गया।
रेड क्रॉस सहरसा के चेयरमेन डा० अबुल कलाम ने कहा कि इस भीषण गर्मी एवं पछिया हवा के कारण प्रायः आगजनी की घटना होती है। इसलिए आप इसके प्रति सजग रहे, लापारवाही ना बरतें।
घरों में बिजली कनेक्सन का लूज वायर ना रखे। खाना पकाने के बाद लकड़ी को पूर्ण रूपेण बुझा दे। इस आपदा की घड़ी में राहत सामग्री पाकर पीड़ितो के चेहरे पर हर्ष देखा गया। पीड़ितों ने कहा कि हमें पूरा भरोसा था कि इस आपदा की घड़ी में रेड क्रॉस सोसाईटी हमारी मदद निश्चित रूपेण करेगी।
रिपोर्टर दिपेंद्र कुमार
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre