बिवाँर-जलालपुर रोड़ पर पौधशाला के पास लकड़ी लदे Tractor की ट्रॉली को एक मौरंग ट्रक ने मारी टक्कर
बिवाँर (हमीरपुर): – कस्बा बिवाँर में शुक्रवार के दिन हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवक और दो महिलाएं घायल हो गईं।शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे बिवाँर-जलालपुर रोड़ पर पौधशाला के पास लकड़ी लदे Tractor की ट्रॉली को एक मौरंग ट्रक ने हल्की टक्कर मार दी जिससे ट्रॉली पलट गई।
वहीं पास से गुजर रहे साइकिल सवार बउवा पुत्र स्व0 सुजान सिंह और छंगा पुत्र बाबूलाल के ऊपर ट्रॉली पर लदी लकड़ी के कुछ लट्ठे गिर गए जिससे दोनों युवक घायल हो गए और साइकिल चकनाचूर हो गई।सूचना पर स्थानीय पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। Tractor को पुलिस थाना परिसर ले आई जबकि ट्रक भाग निकला।
अनियंत्रित Tractor ने रोड़ पार कर दरवाजे के बहार बैठे लोगो को कुचला
वहीं दूसरी घटना में दोफ्रंलगभग साढ़े तीन बजे बिवाँर-राठ रोड़ पर सिंचाई विभाग के डाकबंगला से कुछ पहले रामेश्वर प्रजापति के दरवाजे पर बैठी उसकी पत्नी शिवरानी (60)और मँझली पत्नी स्व0 श्रीराम प्रजापति को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रोड़ पार कर दरवाजे के सहन पर बनी बाउण्ड्री को तोड़ते हुए बुरी तरह कुचल दिया जिसमें शिवरानी का दाहिना पैर कई जगह से टूट गया व सिर पर भी गम्भीर चोट आई और मंझली के कूल्हे का गुल्ला टूट गया।
परिजनों दोनों का कस्बा के एक निजी अस्पताल से प्राथमिक उपचार करा कानपुर ले गए।शिवरानी के पति रामेश्वर ने ट्रैक्टर चालक उमरी निवासी संतराम प्रजापति के खिलाफ थाना बिवाँर में तहरीर दी है।बताया कि आरोपी का खुद का ट्रैक्टर है और वह खुद चला रहा था ,बताया कि उसके हावभाव से लगता था कि वह शराब भी पिये हए था।पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर थाना परिसर में खड़ा करा लिया गया है ,चालक फरार है ,तहरीर पर कार्यवाही की जाएगी।
ब्यूरो प्रमुख नईम अख्तर हमीरपुर
Visit Our Social Media Pages
इसे भी पढ़े- Sumerpur में 1 माह पूर्व हुई चोरियो का खुलासा करने में पुलिस हुई नाकाम साबित