District Magistrate अभिषेक आनंद ने लोकसभा निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए गठित टीमों के साथ बैठक की
चित्रकूट:- जिला निर्वाचन अधिकारी/District Magistrate अभिषेक आनंद ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए गठित उड़न दस्ता ( एफएसटी), स्थैतिक जांच दल (एसएसटी) टीमों के साथ समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में District Magistrate ने सभी उपस्थित मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि आप लोगों को सभी संसाधन उपलब्ध कराए गये हैं लेकिन अभी तक कुछ भी सीज नहीं किया गया उन्होंने जनपद बांदा का उदाहरण देते हुए कहा कि लगभग तीन करोड़ रुपये सीज किए गए है यहां पर अभी तक कुछ नहीं सीज किया गया है इसमें प्रगति कराएं । उन्होंने कहा कि प्रेक्षक महोदया भी आई थी लेकिन आप लोग कहीं दिखे नहीं केवल ग्रुप में फोटो डाल देते हैं कोई गाड़ी नहीं मिलती है एवं लगभग डेढ़ महीने हो गए हैं लेकिन जनपद में कुछ सीज नहीं हुआ है।
District Magistrate कहा कि यहां पर माइन्स खनन का स्कोप है इसमें आप लोग मेहनत करें केवल ड्यूटी ना करें। उन्होंने यह भी कहा कि बैरियर से हटकर भी चेकिंग करें । District Magistrate ने कहा कि निर्वाचन आयोग का सख्त निर्देश है कि कोई भी यदि कैश,सोना एवं शराब आदि लेकर जा रहा है उसको सीज किया जाए।
उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी एक्टिविटी रोज कितनी गाड़ियां चेक की जा रही है इसकी रिपोर्ट शिफ्ट के अंत में ले। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी जगह ड्यूटी कर रही है आप लोग लगकर चेक करें एवं सीज भी करें। उन्होंने कहा कि अभी 9 दिन शेष है इसमें कोई शराब बाटेगा कोई पैसा बटेगा इस पर विशेष नजर रखें।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि हम लोगों के पास इतना मैन पावर लगा और रिजल्ट शुन्य है इसमें मेहनत करे 8 घंटे की ड्यूटी लगी है तो इसमें ईमानदारी दिखाए। उन्होंने यह भी कहा कि शिफ्ट में महिला पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगेगी। इस अवसर पर Upper District Magistrate वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह सहित संबंधित एफ एस टी/ एसएसटी के मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
इसे भी पढ़े: – District Magistrate व पुलिस अधीक्षक चित्रकूट ने चित्रकूट इंटर कॉलेज में हो रहे हैं मतदान संबंधी प्रशिक्षण का किया निरीक्षण