Swarnkar samaj के पदाधिकारियों ने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष प्रियांशु वर्मा का माला पहनाकर स्वागत किया
जंगीपुर प्रयागराज:- स्वर्ण कला सोसाइटी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष प्रियांशु वर्मा का मंगलवार को Swarnkar samaj के पदाधिकारी व सदस्यों ने जंगीपुर कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया। जिलाध्यक्ष के कार्यालय पहुंचते ही उत्साहित Swarnkar samaj के लोग जयकारों के बीच जमकर पुष्पवर्षा की। इसके बाद स्वागत समारोह में जंगीपुर के सोनार समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों व सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने Swarnkar samaj के पदाधिकारियों व सदस्यों को भरोसा दिलाया कि वह उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरेंगे। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्वर्ण कला सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चन्द्र सोनी ने उन्हें जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, वह उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे। उत्साहित सोनार समाज मंगलवार सुबह ही ढोल नगाड़े के साथ उनके पैतृक गांव जंगीपुर पहुंच गए। प्रियांशु वर्मा ने कहा कि स्वर्ण कला सोसाइटी की बड़ी जिम्मेदारी हम लोगों पर है। ऐसे में सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। जिसमें डॉ धमेंद्र वर्मा, सुबेदार भाई, उमेश भाई,गुंजा वर्मा,सुरज भाई आदि लोग ने माला पहनाकर स्वागत किया।
प्रयागराज से उमेश चंद्र पत्रकार
Visit Our Social Media Pages