National Highway अतिक्रमण हटाते हुए यथोचित कारवाई करते हुए कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई
Bihar: – सहरसा जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी की अध्यक्षता में National Highway संख्या 327 ई एवं 107 के निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई। National Highway 107 के निर्माण कार्य की अद्यतन प्रगति के संबंध में बताया गया कि मौजा पहाड़पुर में अतिक्रमण को दूर कर कार्य प्रारंभ कर डीबीएम कार्य पूर्ण कर दिया गया है। बैंजनाथपुर चौक के समीप कुछ स्थाई संरचना जिसके कारण कार्य में बाधा उत्पन्न होे रहा है,को कार्यहित में हटाया जाना अति आवश्यक है, निर्देश दिया गया कि अंचलाधिकारी सौरबाजार एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से समन्व्य स्थापित करते हुए यथाशीध्र अतिक्रमण हटाते हुए यथोचित कारवाई की जाय।
फ्लाईएश आपूर्ति के संबंध में जानकारी दी गई कि एनटीपीसी द्वारा ट्रांन्सपोर्टर को आपूर्ति हेतू ऑर्डर कर दिया गया है। जून के प्रथम सप्ताह से फ्लाई एश की आपूर्ति संभावित है। मेजर ब्रिज एवं मनौरी भी यूपी पहुँच पथ के निर्माण के संबंध में बताया गया कि उक्त वर्णित दोनो का निमार्ण कार्य पूर्ण हो चुका है। बॉक्स कलभर्ट निर्माण की वर्त्तमान प्रगति के संबंध में बताया गया कि 71 में 61 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष 10 में से 02 मे निर्माण कार्य प्रगति पर है।
ड्रेन निर्माण के संबंध में जानकारी दी गई की कुल 11.580 किलोमीटर में ड्रेन का निर्माण किया जाना है। जिसमें से लगभग 9 किलोमीटर में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है शेष में कार्य प्रगति पर है। टोल प्लॉजा की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति के संबंध में जानकारी दी गई की प्रशासकीय भवन जो तीन मंजिल का होगा में कार्य प्रांरभ हो गया हैं। जीएसपी का एक तरफ का शत-प्रतिशत पूर्ण हो गया है एवं दूसरे तरफ का कार्य प्रगति पर है।
National Highway 107 से संबधित कार्यकारी एजेंसी द्वारा योजना के सुचारू संचालन के निमित्त कुछ स्थाई संरचनाओं को कार्यहित में स्थानांतरित करने का अनुरोध पूर्व में किया गया था। समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि इसमेें से 16 स्थानों पर सिफ्टिंग हेतु भूमि चिन्हित किया जाना है 2 स्थानों पर भूमि चिन्हित कर लिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि संबंधित अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए वांछित प्रतिवेदन अविलंब प्राप्त किया जाय। बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,परियोजना निदेशक उपस्थित थे।
सहरसा से दिपेंद्र कुमार
Visit Our Social Media Pages