शिवसेना विभाग प्रमुख सुधाकरजी सुर्वे के मार्ग दर्शन में मालाड के नवजीवन स्कूल में कार्यशाला का आयोजन हुआ

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 06 26 at 4.18.31 PM

अलका सिगितिया-दसवीं और बारहवीं के सारे बोर्ड के रिजल्ट आ चुके हैं।विद्यार्थी कैरियर को लेकर चिंतित रहते हैं।ऐसे में नवभारतटाइम्स य और कुछ संस्थाएँ कैरियर को लेकर मार्गदर्शन दे रही हैं।शिवसेना ने यू पी एस सी की ट्रेनिंग शुरू की साथ ही विशेषज्ञों के साथ कौन कौन से कैरियर हैं।कैरियर चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें,ई सेमिनार हो रहे हैं।
इसी श्रंखला में शिवसेना विभग क्रमांक 2 के विभाग प्रमुख श्री सुधाकरजी सुर्वे के मार्ग दर्शन में मालाड के नवजीवन स्कूल में कार्यशाला का आयोजन हुआ।जिसमें बालासाहेब ठाकरे एकाडमी के संचालक श्री विजय कदम।सुश्री मनाली चौकीदार, अलका अग्रवाल सिग्तिया ,विजय सालुंखे, सुप्रिया करंडे ने पालको और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
इस कार्यशाला का आयोजन श्री संतोष धनावड़े,प्रदीप ठाकुर,सुभाष धानुका,सचिन देसाई ,अशोक राणे ने किया।हजार के करीब विद्यार्थी और पालकों ने मार्ग दर्शन का लाभ उठाया।

Share This Article
Leave a Comment