Police द्वारा Auto Rickshaw पर Unique Code Sticker लगाने का काम लगातार जारी।

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Auto Sticker अभियान
Auto Sticker अभियान

Auto Rickshaw पर कोड युक्त स्टीकर के द्वारा पुलिस के पास होगा सारा रिकॉर्ड

पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के मार्ग-निर्देश में जिला पुलिस द्वारा Auto रिक्शा पर यूनिक कोड युक्त स्टीकर लगाने का काम लगातार जारी है। गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा ऑटो रिक्शा पर कोड युक्त स्टीकर लगाये जा रहे हैं। इस स्टीकर पर आटो चालक व संचालक की पूर्ण जानकारी दर्ज है। यह डाटा डायल 112 के साथ भी सांझा किया जाएगा ताकि आटो में कोई अपराध हो तो उसकी तुरन्त पुलिस को शिकायत दी जा सकें। पुलिस के पास पूरा रिकार्ड होगा जिसके आधार पर तुरन्त कार्यवाही होगी।

अब तक लगाए जा चुके 1400 से अधिक Auto स्टीकर

Auto Sticker अभियान
Auto Sticker अभियान

थाना यातायात शहर थानेसर प्रभारी निरीक्षक ने माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के मार्ग-निर्देश में जिला के सभी auto रिक्शा पर यूनिक कॉड युक्त स्टीकर लगाए जा रहे हैं । दिनांक 5 अक्टूबर 2023 से शुरू हुए इस अभियान में अबतक 1400 से ज्यादा ऑटो पर यूनिक कॉड युक्त स्टीकर लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला के तमाम ऑटो रिक्शा पर स्टीकर लगा दिए जायेंगे। उन्होंने ऑटो चालको से भी अनुरोध किया अपने डॉक्यूमेंट जमा करवाकर अपने ऑटो पे स्टीकर लगवाएं।

Auto रिक्शा चालक अपना रजिस्ट्रेशन अपने एरिया थाना में करवा सकते हैं। वहां पर सभी डॉक्यूमेन्ट चैक किये जाएगें जिसके सभी डॉक्यूमेन्ट पूरे होगें उसे रजिस्टर्ड कर एक नम्बर अलॉट कर दिया जाएगा। चैकिंग के दौरान जिस भी आटो पर पुलिस द्वारा लगाया गया स्टीकर नहीं होगा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

महिलाओं की सुरक्षा व अपराधो की रोकथाम के लिए उठाया विशेष कदम

पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने जिला कुरुक्षेत्र के सभी auto रिक्शा चालको को अपने आटो रिक्शा पर स्टीकर का विशेष नम्बर लगाने के निर्देश दिये। इसके तहत पुलिस विभाग द्वारा 04 अंक का विशेष नम्बर दिया जाएगा जिसमे आटो चालक व संचालक की पूर्ण जानकारी होगी। यह डाटा डायल 112 के साथ भी सांझा किया जाएगा ताकि आटो में कोई अपराध हो तो उसकी तुरन्त पुलिस को शिकायत दी जा सकें। पुलिस के पास पूरा रिकार्ड होगा जिसके आधार पर तुरन्त कार्यवाही होगी।

ऑटो स्टीकर अभियान 1

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा आटो में तीन जगह पर विशेष स्टिकर लगाए गए हैं। स्टिकर मे Auto का रजिस्ट्रेशन नम्बर, चालक का नाम व फोटो भी है। उन्होंने बताया कि हर आटो पर तीन स्टिकर लगाए जा रहे हैं जिसमे एक स्टिकर आगे, एक पीछे और एक स्टिकर आटो के अन्दर लगाया जा रहा है। जिसका मुख्य उदेश्य ये है कि आटो में यात्रा करते समय कभी कोई वारदात या अप्रिय घटना होती है तो आटो के अन्दर बैठी सवारियों के साथ आटो के बाहर से भी विशेष नम्बर नोट किया जा सकता है। आटो में सवार महिला उस विशेष नम्बर की फोटो क्लिक कर डायल 112 ऐप पर सूचित कर सकें।

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchlikkhabre

Facebook:@Aanchlikkhabre

 

इसे भी पढ़े:प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 31 दिसंबर तक कर सकते है आवेदन

 

 

अश्विनी वालिया

Share This Article
Leave a comment