Bavaliya Baba की दिव्य सन्देश यात्रा का शुभारम्भ आज

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Bavaliya Baba की दिव्य सन्देश यात्रा का शुभारम्भ
Bavaliya Baba की दिव्य सन्देश यात्रा का शुभारम्भ

Bavaliya Baba  की यात्रा की तैयारियों को अन्तिम रूप प्रदान करने में बावलिया बाबा भक्त मण्डल व भगवत जन कल्याण मिशन के कार्यकर्ता लगे रहे

चिड़ावा (संजय सोनी)। बिड़ला के वरदाता, जन-जन की आस्था के प्रतीक परमहंस पण्डित गणेशनारायण Bavaliya Baba के निर्वाणोत्सव पर भगवत जन कल्याण मिशन द्वारा बाबा का यशोगान जन-जन तक पहुंचाने के लिए पिछले 11 वर्षों से आयोजित होने वाली परमहंस दिव्य संदेश यात्रा का शुभारम्भ 5 जनवरी को होगा।

गुरुवार को बाबा की यात्रा की तैयारियों को अन्तिम रूप प्रदान करने में Bavaliya Baba भक्त मण्डल व भगवत जन कल्याण मिशन के कार्यकर्ता लगे रहे। यात्रा स्वागत समिति के गिरधर गोपाल महमिया व तेजप्रकाश सोनी ने बताया कि 5 जनवरी को सुबह सवा दस बजे कॉलेज रोड पर सनातन आश्रम पोद्दार पार्क स्थित परमहंस पीठ से रथ में विराजित बाबा के स्वरूप की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-आरती के साथ आठ दिवसीय यात्रा आयोजन का शुभारम्भ होगा।

यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर बावलिया बाबा के कृपा शिष्य पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में बाबा के जीवन चरित्र का गुणगान किया जाएगा। लोगों को बाबा के भजनों, जीवन गाथा और संबंधित साहित्य द्वारा उनके चमत्कारों से अवगत करवाया जाएगा।

यात्रा पड़ाव स्थलों पर रथ में विराजमान बाबा के दिव्य स्वरूप की आरती, मंगलपाठ और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। बारहवीं दिव्य संदेश यात्रा 5 जनवरी को सनातन आश्रम परमहंस पीठ से रवाना होकर अडूका, बामनवास, हीरवा, कलगांव होकर पिचानवा पहुंचेगी जहां पर रात्रि विश्राम होगा।

 

संजय सोनी, चिड़ावा 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Ganpatram Bagrania की 50वीं पुण्यतिथि मनाई गई

Share This Article
Leave a Comment