Cleanliness के महत्व को बताया
मेजा ऊर्जा निगम में चल रही बालिका सशक्तिकरण अभियान 2024 की ग्रीष्मकालीन कार्यकशाला की चयनित बालिकाओं ने रविवार को cleanliness प्रभात फेरी में शामिल होकर cleanliness के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। भारत सरकार के निर्देशानुसार मेजा ऊर्जा निगम स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के दौरान स्वच्छ मेजा ऊर्जा निगम अभियान की पहल शुरू की है, जिसके अन्तर्गत कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी प्रयास के अन्तर्गत, चल रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान 2024 की बालिकाओं को भी शामिल किया गया। मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलेश सोनी ने प्रभात-फेरी के दौरान सभी बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए cleanliness के महत्व को बताया और उन्हें प्रोत्साहित किया की वह इसकी शुरुआत खुद से करें और फिर अपने परिवार और समाज को स्वच्छ रखने में अपनी भागेदारी दिखाएं।
इसके साथ ही अपराजिता महिला समाज की अध्यक्षा श्रीमती अनु सोनी ने बालिकाओं को जागरूक किया और बताया कि cleanliness को अपना कर ही स्वस्थ रहा जा सकता है और कई बिमारियों का निवारण किया जा सकता है। मानव-संसाधन विभागध्यक्ष अखिल पटनायक ने भी इस उपलक्ष्य पर कहा कि हम cleanliness पखवाड़ा 2024 के दौरान सभी गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैँ
और साथ ही यह भी कोशिश है कि इन बालिकाओं को ज्यादा से ज्यादा मौके मिल पाएं जिससे वह कुछ नया सीख कर अपने जीवन को बेहतर बना पाएं। कार्यक्रम के दौरान, अन्य विभागध्यक्ष, बालिकाएं, कर्मचारीगण एवं उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे
Visit Our Social Media Pages: –
इसे भी पढ़े: –Uttar Pradesh News: National Journalist Assembly ने पत्रकार पर हो रहे अत्याचार पर की कड़ी निंदा