कुरुक्षेत्र हरियाणा के CM Nayab Singh Saini ने सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री बलराम शर्मा के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। गत्त देर रात्रि CM Nayab Singh Saini एआईपीआरओ बलराम शर्मा के सेक्टर-7 करनाल स्थित आवास पर पहुंचे।
CM ने कहा पिता परिवार की छत होता है जिसके तले पूरा परिवार रहता है
उन्होंने एआईपीआरओ बलराम शर्मा, उनकी माता सहित अन्य परिजनों के साथ दुख साझा किया और परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना भी की है।
CM ने कहा कि ने कहा कि पिता का साया एक पेड़ की तरह होता है, जिसकी छांव में पूरा परिवार रहता है। जब छांव प्रदान करने वाला यह पेड़ अपनी अंतिम यात्रा पर निकला जाता है, तो परिवार के लोगों को इनके जाने से काफी क्षति होती है।
इसलिए परम पिता परमात्मा इस दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और परिवार के लोगों को दु:ख सहन करने की शक्ति दे। इस मौके पर विधायक हरविंद्र कल्याण, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया कोऑर्डिनेटर जगमोहन आनंद आदि ने भी अपना शोक व्यक्त किया।
अश्विनी वालिया
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े: Savita Rana ने दिया आदेश अक्षय तृतीया पर नहीं होना चाहिए कोई बाल विवाह