Pasture(चारागाह) की जमीन पर फर्जीवाड़ा कर लगाया क्रेशर

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
Pasture(चारागाह) की जमीन पर फर्जीवाड़ा
Pasture(चारागाह) की जमीन पर फर्जीवाड़ा

जिले के कर्वी तहसील के ग्राम पंचायत गोंडा में राजस्व कर्मी ने फर्जीवाड़ा कर भू माफियाओं को Pasture की जमीन पट्टे पर दी

चित्रकूट। जिला के कर्वी तहसील के ग्राम पंचायत गोंडा में हाईवे के किनारे स्थित Pasture की जमीन को बंजर भूमि दिखाकर राजस्व विभाग ने अवैध तरीके से पट्टे किए गए। वहीं इन पट्टाधार्को द्वारा पट्टे की जमीन को बेच दिया गया। जिसमें भूमाफियाओं द्वारा क्रेशर संचालित की गई थी सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि राजस्व कर्मी ने भू माफियाओं से साठ गांठ कर चारागाह की जमीन को बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश से बंजर भूमि में दर्ज कर दिया गया था।

aanchalikkhabre.com Russia Pastureचारागाह

जिसमें मनमानी तरीके से पट्टे किए गए थे। इन पट्टाधार्को ने बिना किसी परमिशन के जमीन बेचने का काम किया था जिसमें शासन की नियमावली के विरुद्ध क्रेशर प्लांट संचालित किए गए थे। आपको बतादें कि मंगलवार को ग्राम पंचायत गोंडा के ग्राम प्रधान राममिलन श्रीवास ने बताया कि बीते दिनों उन्होंने उप जिला अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया था कि Pasture की भूमि को कूट रचित तरीके से बंजर की भूमि दिखाई गई थी व इस जमीन पर मनमानी तरीके से पट्टे दिए गए थे वहीं पट्टा धारकों द्वारा यह बेसकीमती जमीन भूमाफियाओं को बेच दी गई थी

Untitled design 4 1

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत गोंडा में आराजी नंबर गाटा संख्या 234(3.420 हे.) लगभग 20 बीघा वही गाटा संख्या 32 (1.570 हे.) लगभग 9 बीघा है आराजी संख्या 234 रकवा 8.45 एकड़ च. आ. प.45 में चारागाह के नाम पर खाता संख्या 781 में दर्ज है किंतु खतौनी में भूमाफियाओं ने राजस्व कर्मी से साठ गांठ कर कूट रचना से चारागाह की भूमि को बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश से बंजर खाते में दर्ज कर कई लोगों के नाम पर पट्टे कर दिए गए थे।

इसके बाद पट्टा धारकों से बिना परमिशन के भूमि क्रय कर उक्त गाटे में अनियमित रूप से विधि विरुद्ध क्रेशर संचालित किए गए थे । ग्राम प्रधान ने बताया कि उक्त गाटा राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 35 से लगा हुआ है जो अत्यंत उपयोगी और बेस कीमती Pasture की भूमि है। ग्राम प्रधान ने जिला प्रशासन से उक्त गाठे की गहन जांच करते हुए विधि विरुद्ध संबंधित खातेदारो में दर्ज नाम निरस्त करते हुए उक्त भूमि को पुनः चारागाह खाते में दर्ज करने की मांग की है।

Pasture(चारागाह) की जमीन को बंजर दिखाकर करोड़ों का खेल करने वाले राजस्व कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का भी प्रधान ने मांग किया

उक्त गाथा संख्या 234 पर जवाहर पुत्र रामकुमार, सरला देवी पत्नी सुनील कुमार, निवासी अकबरपुर, गायत्री देवी पत्नी दिनेश कुमार निवासी अकबरपुर, राजा पुत्र रामकुमार,रामसिंह पुत्र वंश धारी, रामभद्रपुत्र गया प्रसाद, केशव प्रसाद पुत्र नर्मदा प्रसाद निवासी भोरी, सत्य प्रकाश पुत्र रामभद्र निवासी रोली कल्याणपुर, अरविंद कुमार पुत्र अवधेश निवासी भोरी, सविता पत्नी शोभा सिंह निवासी पिपहरी नरैनी बांदा, सहित अन्य कई लोगों द्वारा पट्टाधारकों से जमीन क्रय की गई।

Screenshot 2024 01 24 19 05 01 99 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

वह इसी जमीन पर शासन की नियमावली के विरुद्ध क्रेशर संचालित की गई ग्राम प्रधान गोंडा ने जिला अधिकारी एवं उप जिला अधिकारी से Pasture की जमीन को बंजर खाते से हटाकर पुनः Pasture की जमीन में परिवर्तित कर अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है इसके अलावा चारागाह की जमीन को बंजर दिखाकर करोड़ों का खेल करने वाले राजस्व कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का भी प्रधान ने मांग किया।

उक्त मामले में सदर एसडीएम सौरभ यादव का कहना है कि मामले ग्राम प्रधान द्वारा संज्ञान में लाया गया है टीम गठित कर जल्द ही प्रकरण की जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। वहीं अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे फर्जीवाड़ा करने वाले अधिकारियों पर कब करवाई होती है या फिर इसी तरह राजस्व की भूमि को फर्जी बड़े तरीके से राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा ठिकाने लगाने का काम किया जाता रहेगा।

 

आंचलिक खबरे,अश्विनी श्रीवास्तव

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Developed India Sankalp Yatra मलिहाबाद ब्लॉक के ग्राम सभा कहला में पहुंची

Watch Video

 

Share This Article
Leave a Comment