पीड़ित ने DCP से आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है।
मलिहाबाद, लखनऊ। करीब आठ माह पूर्व तथ्यों को छुपाकर फर्जी तरीके से कई बार बैनामा कराने वालों के विरुध कोई कार्यवाई न होता देख पीड़ित ने DCP से आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है।
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कनार निवासी अभिषेक कुमार द्विवेदी व माल थाना क्षेत्र के ग्राम रनीपारा निवासी धर्मेंद्र सिंह ने मलिहाबाद थाने पर विगत 6 अप्रैल को एक अभियोग कूटरचना कर जालसाजी से बैनामा कराने वालों के विरुध दर्ज कराया था।
जिसमें रनीपारा निवासी राजाराम, राममूर्ति सिंह, अरविन्द कुमार, राजेश कुमार रस्तोगी, हरदोई जनपद के मवई महिथा भरावन संडीला निवासी श्रीराम व माल थाना क्षेत्र के ग्राम देवरीभारत निवासिनी सरोजनी के विरुध 420, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत उक्त लोगोंको आरोपी को बनाते हुए तहत दर्ज कराया था।
मलिहाबाद थाने पर 8 माह पूर्व रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद भी आरोपियों पर कोई कार्यवाई नहीं हुई। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों की ऊंची पहुच और रसूख के चलते 8 माह गुजरने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से आरोपियों के हौशले बुलन्द है।
न्याय पाने की आस में पीड़ित पक्ष ने पुलिस आयुक्त को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि दबंग आरोपी मुकदमे में जबरन डरा धमका कर सुलह करने का दबाव बना रहे है। लगातार मिल रही धमकियों से आहत पीड़ित न्याय पाने की आस में दर बदर भटकने को मजबूर है।
मोहम्मद साजिल मलीहाबाद
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें –Block Chief Nirmal Verma के निर्देशन में नये मतदाताओं को जोड़ने की अपील