धार्मिक गुरुओं तड़वीओ एवं पटेलो की कार्यशाला का हुआ आयोजन नये समाज के निर्माण के लिये पुरानी रूढीवादी परम्पराओं को बदलना होगा – कलेक्टर-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 24 at 6.30.27 PM

झाबुआ , बाल विवाह, दहेज दापा, नशा – मुक्त झाबुआ बनाना हमारा संकल्प है। इसके लिये सभी समाजजनो को जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना पड़ेगा। शासन की नीति एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग देना पड़ेगा हमारा यह सपना साकार होगा। यह व्यक्तव्य कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा जिला स्तर पर आयोजित धार्मिक गुरुओं तड़वीओ एवं पटेलों की कार्यशाला में कहा गया। बेटी – बचाओ, बेटी – पढ़ाओ योजना अन्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में 23 जनवरी को डीआरपी लाईन स्थित पुलिस सभा कक्ष में कार्यशाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम पेटलावद अनिल राठौर (आई.ए.एस.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, उप संचालक संचालनालय भोपाल सुश्री नीलू भट्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास आयु राधुसिंह बघेल, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास झाबुआ श्री अजय चैहान व श्रीमती वर्षा चैहान, ब्रहम कुमारी सुश्री ज्योति दीदी, गायत्री परिवार जयसवालजी, मुस्लिम कमेटी से श्री मुजम्मिल लाला धर्म गुरुओं सहित भारी संख्या में तडवी, पटेल सम्मानिय जन उपस्थित रहे।WhatsApp Image 2023 01 24 at 6.30.26 PM
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती माल्यार्पण कर अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती सिंह द्वारा कहा गया कि जिस प्रकार हम पुरानी तकनीकांे का परित्याग कर नयी तकनीकों का इस्तेमाल कर अपना जीवन आसान बना रहे है। उसी तरह हमें पुरानी रूढ़ीवादी परम्पराओं का त्याग कर नयी सोच को अपनाना चाहिए ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके। बाल-विवाह, दहेज दापा, नशा आदि के कारण कई समस्याओं का सामना हमारी बच्चीयों को करना पड़ रहा है जिसका प्रतिकुल प्रभाव न केवल परिवार की आर्थिक स्थिती पर पड़ता है अपितु महिलाओ को भी कई प्रकार की मानसिक व शारीरीक समस्या उत्पन्न होती है। इन समस्याओं के निदान हेतु सभी को सामुहिक प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम में विभिन्न धर्म गुरुओं द्वारा भी अपने उदबोधन में बच्चों को शिक्षा से सतत् जोडने, बाल-विवाह न होने देने, नशा का त्याग करने, दहेज न लेने शादियों में डीजे प्रतिबंधित करने आदि विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं उपस्थित सभी से इस आशय में शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम का आभार श्रीमती वर्षा चैहान ने माना एवं संचालन जिम्मी निर्मल द्वारा किया गया।

Share This Article
Leave a Comment