राज्य मंत्री संदीप सिंह ने गांव में नवनिर्मित की e-Library का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के गांवों में e-लाइब्रेरी खोलने की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के गांवों में e-Library खोलने की घोषणा की थी
जिसके तहत थाना गांव को e-Library मिली थी। इन पुस्तकालयों के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को गांव के भीतर ही शिक्षा का माहौल मिलेगा और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। पूर्व की सरकारों में पैसे और सिफारिश से नौकरी मिलती थी।
लेकिन भाजपा सरकार ने Mission Merit शुरू किया और योग्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी देने का काम किया। मिशन मेरिट के कारण प्रदेश में पढ़ाई का ऐसा वातावरण बना है। जिससे अब युवा शिक्षा को पहले से अधिक महत्व दे रहे हैं। सरकार के पास गांवों में e-लाइब्रेरी बनाने की इतनी अधिक मांग आ रही है, इसलिए सरकार ने बड़े गांवों लाइब्रेरी खोलने का निर्णय लिया था।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 31 दिसंबर तक कर सकते है आवेदन