जिला अधिकारीअभिषेक आनंद जनपद Chitrakoot में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास रत
Chitrakoot:- जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारीअभिषेक आनंद ने जनपद Chitrakoot में लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास रत हैं, इसी क्रम में आज वार्ड नंबर 20 के गांधी गंज में घर- घर
जाकर नीलम वर्मा, दीपशिखा वर्मा, देवेंद्र सिंह कटिहार, शिवरास गुप्ता को कार्ड *(नेउता)* वितरण कर वोट डालने की अपील की । उन्होंने वार्ड नंबर 20 में कार्ड भी वितरण किये एवं मतदाताओं से मतदाता पर्ची वितरण की भी जानकारी लिए ।
जिलाधिकारी ने मतदाताओं से कहा कि बूथों पर शुद्ध पेयजल, शौचालय, छाया, प्राथमिक चिकित्सा, व्हीलचेयर आदि सुविधा रहेगी किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी ।आप लोग लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 के चुनाव का पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, अपर उप जिला अधिकारी आलोक कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, सहित स्वीप के अधिकारी व बूथ लेवल ऑफिसर उपस्थित थे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages