Government Girls Senior Secondary School में जिला स्तरीय रीडिंग प्रमोशन वीक

Aanchalik khabre
1 Min Read
Government Girls Senior Secondary School में जिला स्तरीय प्रतियोगिता
Government Girls Senior Secondary School में जिला स्तरीय प्रतियोगिता

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में Government Girls Senior Secondary School पुंडरक के अमन एवं पूजा कहानी लेखन में प्रथम

जोगिंद्र सिंह। Government Girls Senior Secondary School प्रेम नगर में जिला स्तरीय रीडिंग प्रमोशन वीक ( पठन वृद्धि सप्ताह) से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में Government Girls Senior Secondary School पुंडरक के छात्र अमन एवं पूजा ने कहानी लेखन में प्रथम नैनिका एवं सोनम ने कविता लेखन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

यह प्रतियोगिता बच्चों की पुस्तकों के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा हर साल करवाई जाती। सुनीता नरवाल जिन्होंने इन बच्चों तैयारी करवाई ने बताया कि इन बच्चों ने लगातार मेहनत की और ये बच्चे आज जिला स्तर पर सफल हुए।

विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय प्रधानाचार्य मोहन सिंह राणा एवं स्टाफ सदस्यों सुनीता मलिक, शालिनी, ममताा, श्वेताा, सुनीता शर्मामा, सुदर्श,न ईशंश्वर एवं प्रीतम ने बच्चों का स्वागत फूल मालाओं के साथ किया l प्रधानाचार्य महोदय ने बच्चों एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा की गई मेहनत की सराहना की।

See Our Social Media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें- Dr. Shailendra Mamgain एकदिवसीय ओरिएंटेशन एवं सेंसटाइजेशन कार्यक्रम में

Share This Article
Leave a Comment