Government Primary School अमरगढमझाडा में समाज सेवी संस्था रॉयल क्लब ने दिए गर्म स्वेटर,जूते, जुराब व मिठाई
कुरुक्षेत्र। गुरु गोबिंद सिंह के चारों साहिबजादों द्वारा देश व धर्म के लिए दी कुर्बानीयों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सर्दी से बचाव हेतु Government Primary School (अमरगढ़ मझाडा) के छोटे छोटे बच्चों को जर्सी जूते व जुराब दिए गए।
यह पुनीत कार्य विधायक थानेसर श्री सुभाष सुधा की अगुवाई में सम्पन्न हुआ। उन्होंने उक्त संस्था द्वारा की जा रही निस्वार्थ समाज सेवा की प्रशंसा की। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी थानेसर इंदू कौशिक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मंच संचालन अमित मलिक द्वारा किया गया जिसमे समाजसेवी एवं पत्रकार अश्विनी वालिया , SDO जोगेंद्र खामरा, अनिल शर्मा,जगमोहन कवातरा, दिनेश वर्मा ,विनीत वधवा ,विंकल गुप्ता ,मनीष बजाज ,नवीन धमीजा ,दिवाकर हांडा ,पवन कामरा ,अमित अरोड़ा ,तनुज काठपाल व विद्यालय स्टाफ़ सदस्यों ने अपनी निष्काम सेवाएं दी।कि।
अश्विली वालिया, कुरुक्षेत्र
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Shree Ram कलश यात्रा में लोगो को दिया न्योता