Guru Brahmananda महाराज ने जाति पाति को तोड़ मानव धर्म को अपनाने की दी शिक्षा:राजेश वैध

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Guru Brahmananda

Guru Brahmananda जी ने मानव को ॐ तत्सत का मंत्र दे मोक्ष का मार्ग दिखलाया

जगतगुरु Swami Brahmananda महाराज ने अपना पूरा जीवन मानवता की सेवा में अर्पित किया व उन्होंने सदैव जनसेवा को जीवन का मुलमंत्र बताते हुए प्रभु की भक्ति का सशक्त मार्ग दिखलाया उक्त विचार हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलिगेट प्रोफेसर राजेश वैध ने गाँव बस्तली व नीलोखेड़ी में जगतगुरु Swami Brahmananda जी के जन्मदिवस स्थापना पर आयोजित समारोह में पहुंचे अपार जनसमूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये l
Guru Brahmananda
गुरु Brahmananda महाराज की जयंती के इस शुभ अवसर पर हम सभी उनको नमन करते हैं। उनकी जयंती पर हमें उनके शिक्षाओं को याद करना चाहिए और उनकी महानता को समर्पित करना चाहिए। उनके आदर्शों को अपनाकर हम सभी अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं
वैध ने कहा की गुरूजी के जन्मदिवस का पर्व भारतीय संस्कृति में अपना एक विशेष स्थान रखता है व उन्होंने सदैव विश्व को आपसी भाई चारे, प्रेम व सत्य के मार्ग पर चलने का मार्ग दिखाया था l राजेश वैध ने जगतगुरु Swami Brahmananda जी का जन्मोत्सव सभी से मिलजुल कर प्रेम व भाई चारे के साथ उत्स्व के रूप में मनाने का आह्वान किया l
वैध ने कहा की गुरूजी ने ऐसे समय में इस धरा पर अवतरण किया जब समाज अंधविश्वास, आडम्बरवाद व जाति प्रथा के मकड़जाल में उलझा हुआ था ओर इंसान एक दूसरे को निचा दिखाने में लगा हुआ था l
वैध ने कहा की उस समय गुरूजी ने सबको मानव धर्म का पालन करने का संदेश दिया व मिलजुल कर भाई चारे के साथ रहने की शिक्षा दी l गाँव वासिओं ने इस अवसर पर प्रातः हवन यज्ञ का आयोजन किया जो साध्वी माँ के सानिध्य में सम्पन्न हुआ व ढ़ोल नगाड़ो के साथ गुरूजी का जन्मदिन मनाया l
वैध ने कहा की आज के समय में गुरूजी की शिक्षा पर चल कर मानव सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चल सकता है व अपने जीवन को सफल बना सकता है l प्रो वैध ने इस पावन दिवस पर सभी को शुभकामनायें भी दी l

Guru Brahmanand Seva Samiti की पूरी टीम ने राजेश वैध जी को Swami Brahmanand जी का चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया

इससे पूर्व गाँव बस्तली की Guru Brahmanand Seva Samiti की पूरी टीम ने राजेश वैध का फूल मालाओ से स्वागत किया व उन्हें  Swami Brahmanand जी का चित्र भी स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया l
इस अवसर पर बस्तली गाँव के सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार, गुरु ब्रह्मानंद कमेटी के प्रधान रोशन लाल, राजेश कुमार, रामपाल नम्बरदार, पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार, बिल्लू, राजकुमार झंझड़ी,पोली राम, नाथी राम, पूर्व पार्षद पूजा रानी, मास्टर मेहरचंद, सत्यनारायण, जगदीश चंद्र, सुरेंद्र बढ़थल, देवेंद्र राणा, सतपाल, बलराज, मास्टर मेहरचंद समेत सेंकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे l
निसिंग/ जोगिंद्र सिंह
Visit our social media
Share This Article
Leave a Comment