Inshorts Success Story: कॉलेज छोड़ इस सख्श ने Facebook Page से बना डाली करोड़ो की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी!

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Inshorts Success Story

Inshorts Success Story: Startups की दुनिया में इस समय हमारा देश भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ता हुआ जा रहा है, यही कारण हैं कि आज हमारे देश में 100 से अधिक Unicorn Startups बन चुके हैं, यानी हमारे देश 100 से अधिक ऐसे Startups हैं जिनकी वैल्यू 100 करोड़ से अधिक हैं।

आज हम Startups की दुनिया से आपके लिए एक ऐसे सख्श की कहानी लेकर आए हैं जिसने IIT कॉलेज से Dropout लेकर सिर्फ Facebook Page की मदद से एक करोड़ो की कंपनी खड़ी कर दिखाई हैं। यहां पर हम इनशॉर्ट्स कंपनी के फाउंडर Azhar Iqubal के बारे में बात कर रहे हैं।

Azhar ने Facebook Page की मदद से Inshorts कंपनी शुरू की थी, जिसकी वैल्यू आज 3700 करोड़ से अधिक हैं। आज के इस Article में हम Inshorts Success Story के बारे पढ़ेंगे और जानेंगे कि कैसे Azhar ने फेसबुक की मदद से इतनी बड़ी कंपनी बना डाली हैं।

इस तरह से Inshorts Success Story की हुई शुरुवात

Inshorts कंपनी को साल 2013 में IIT College में पढ़ रहे तीन दोस्त Azhar IqubalDeepit Purkayastha और Anunay ने मिलकर एक Facebook Page द्वारा शुरू किया था। फेसबुक पेज पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के कारण इन्होंने Inshorts की एप्लीकेशन भी लोगो के लिए बना दी थी ताकि लोग इनके service का इस्तेमाल आसानी से कर सके।

Inshorts Success Story
Inshorts Founders

तीनों दोस्तो ने इनशॉर्ट्स की शुरुवात इसलिए कि थी क्योंकि साल 2013 के पास जब इंटरनेट का इस्तमाल पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा था तब लोगो ने इंटरनेट पर दुनिया की खबरे पढ़नी शुरू कर दी थी, पर वो खबरें बहुत बड़ी बड़ी लिखी होती थी। जिसे लोगो को पढ़ने में काफी समय लग जाता था

इसी समस्या को खत्म करने के लिए Azhar Iqubal ने अपने दोस्तो के साथ इनशॉर्ट्स प्लेटफार्म की शुरुवात की। इनशॉर्ट्स एप्लीकेशन पर आपको दुनिया की सभी खबरे सिर्फ 60 शब्दो में मिल जाती हैं,जिससे आप कोई भी खबर आसानी से कम समय में ही पढ़ पाते हैं।

इंडिया में इतने लोग करते हैं Inshorts का इस्तेमाल

आज के समय में इनशॉर्ट्स मीडिया इंडस्ट्री में एक ऐसी कंपनी बन चुकी हैं, जिसका नाम सभी जानते हैं। इनकी एप्लीकेशन पर अभी तक कुल 10 मिलियन से ज्यादा के downloads हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार Inshorts Platform (Website + Application) को इस्तेमाल करने वालो के संख्या 50 मिलियन से ज्यादा की हैं जो  एक्टिव रहते हैं

Inshorts ने आज के Reels और Shorts वाले समय में बड़ी बड़ी खबरों को सिर्फ60 शब्दो में देकर आज के जेनरेशन के लोगो की एक बहुत बड़ी समस्या का समाधान किया हैं।

Inshorts आज बन चुकी हैं 3700 करोड़ की कंपनी

कंपनी के तीनों फाउंडर Azhar Iqubal, Deepit Purkayastha और Anunay की मेहनत के कारण आज Inshorts कंपनी की वैल्यू 3700 करोड़ रुपए से ज्यादा की हो गई हैं।

Inshorts Success Story: कॉलेज छोड़ इस सख्श ने Facebook Page से बना डाली करोड़ो की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी!

आपकी जानकारी के लिए हम यह भी बता दें कि Inshorts कंपनी के काम और उनके भविष्य के प्लांस को देखकर Startup निवेशकों ने इन्हे साल 2013 में पहली फंडिंग दी थीऔर अभी तक कुल6 राउंड में इस कंपनी को 119 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिल चुकी हैं, जिसके कारण आज इस कंपनी की वैल्यूएशन 3700 करोड़ रूप से ज्यादा की बन चुकी हैं।

हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Inshorts Success Story के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर सांझा करें ताकि उन्हें भी इस्तेमाल  के बारे में पता लग सके। ऐसे ही ओर भी Startups और बिज़नेस की कहानियाँ पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट के बिज़नेस पेज को जरूर देखे।

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े: DRDO Recruitment 2024: Online & Offline कैसे अप्लाई करे ?,खाली पद, योग्यता

Share This Article
Leave a comment