महोबा के महोबकण्ठ क्षेत्र में पुलिस ने अवैध देशी शराब की भट्टियों पर छापेमारी करते हुए जमीन के नीचे दबाकर रखे गए शराब के जखीरे को बरामद किया है! जीसीबी मशीनों से जमीन खुदवाकर 65 कुंतल लहन और 42 सौ लीटर देसी शराब बरामद की गई है! महोबकंठ थाना पुलिस सहित तीन थानों की पुलिस और 40 चौकीदारों ने मिलकर इस ऑपरेशन को चलाया और कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस को कामयाबी मिली है ! पुलिस ने शराब की भट्टियों को संचालित करने वाली 4 महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है!
महोबा जनपद के महोबकंठ थाना क्षेत्र के सौरा गांव में कबूतर डेरे में संचालित अवैध शराब भट्टी की सूचना मिलते ही महोबकण्ठ थाना प्रभारी रीता सिंह ने पुलिस अधिकारियों को सूचित किया! इसके बाद महोबकंठ, पनवाड़ी और अजनर तीन थाने की पुलिस ने 40 चौकीदारों के साथ अवैध देशी शराब बनाने के ठिकाने पर छापेमारी की! पुलिस ने काफी तलाश के बाद पाया की जमीन के अंदर बड़ी मात्रा में लहन और देसी शराब छुपाकर रखी गई है! इसके बाद पुलिस ने जीसीबी मशीन की मदद से उस क्षेत्र में खुदाई करनी शुरू कर दी और पुलिस उस समय हैरत में पड़ गई जब जमीन के अंदर बड़ी मात्रा में छुपा कर रखी शराब गई बरामद हुई ! वहीं दूसरी तरफ चौकीदारों द्वारा भी खुदाई की गई और मकानों के आँगन के अंदर से भी कई जगह शराब का बड़ा जखीरा मिला है! पूरे कबूतरा डेरा जगह जगह खुदाई करने के बाद पुलिस ने शराब का बड़ा जखीरा बरामद कर किया ! पुलिस ने शराब बनाने की सामग्री सहित भट्टियां, 65 कुंतल लहन और 42 सौ लीटर शराब बरामद कर ली ! चार महिला अभियुक्तों को को भी गिरफ्तार किया है और पुलिस अवैध शराब के कारोबार में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है ! पकडे गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है!