Kedarnath Election : मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसीसी पुरुषोत्तम के निर्देशन और निगरानी में चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और निर्भीक बनाने के लिए लगातार नई पहल की जा रही है। इसका ताजा उदाहरण केदारनाथ विधानसभा के 07 में हुए उपचुनाव में देखने को मिला। उपचुनाव के दौरान 75 फीसदी मतदान स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों से वेबकास्टिंग के जरिए चुनाव आयोग, जिला और मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय समेत अन्य मतदान स्थलों पर कड़ी नजर रखेंगे। Kedarnath Election
किसी चुनाव में पहली बार 75 फीसद पोलिंग बूथ CCTV की नजर में | Kedarnath election
चुनाव आयोग चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता बढ़ाने के लिए समय-समय पर नई पहल करता रहता है। पूरी निगरानी के लिए मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाते हैं। इस प्रक्रिया को हम वेबकास्टिंग कहते हैं। विधानसभा मतदान केंद्रों की तुलना में अब तक सिर्फ 50% मतदान केंद्रों पर ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। Kedarnath Election
हालांकि, यह पहली बार है कि किसी विधानसभा के 75 फीसदी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। 173 की जगह 130 बूथों पर सीसीटीवी लगने के बाद मंगलवार रात तक क्रॉस चेकिंग भी कर ली गई। चुनाव प्रक्रिया में लगाई गई 205 गाड़ियों के संचालन पर पूरी तरह से नजर रखने के लिए उनमें जीपीएस भी लगाया गया है। वेबकास्टिंग और जीपीएस की निगरानी के लिए मुख्य निर्वाचन कार्यालय और जिला निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। संबंधित नोडल अधिकारी इस पर पूरी नजर रखेंगे। Kedarnath Election
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- Largest Tiger Reserve in India : देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व अब छत्तीसगढ़ में