मऊ नगर पंचायत में अक्षय तृतीया के मौके पर Lord Parshuram Jayanti का आयोजन कार्यालय में संपन्न हुआ
चित्रकूट :- मऊ नगर पंचायत में अक्षय तृतीया के मौके पर Lord Parshuram Jayanti का आयोजन पं राजभूषण द्विवेदी की अध्यक्षता में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज कार्यालय में संपन्न हुआ। पंडित राज भूषण द्विवेदी अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष हैं जो ब्राह्मण समाज के गरीब वर्ग का भला अपने से करवाते हैं ।
भगवान परशुराम के प्रकाट्य उत्सव में आज पंडित राजभूषण द्विवेदी ने ही सभी ब्राह्मण समाज को आमंत्रित किया। पंडित राज भूषण द्विवेदी अध्यक्ष,पंडित अमित द्विवेदी नगर पंचायत अध्यक्ष मऊ, ओमप्रकाश मिश्रा ने भगवान परशुराम की विधवत अर्चना पूजा की। चुनाव के कारण इस बार Lord Parshuram Jayanti छोटी जगह में मनाया गया तब भी लगभग 1500 ब्राह्मण का आवागमन होता रहा भगवान परशुराम की महत्वा और ब्राह्मणों के धर्मा चरण की बात की गई।
भगवान परशुराम के बारे में तथा ब्रह्म समाज की शक्तियों के बारे में चर्चा परिचर्चा हुई ।आज की भगवान की जयंती पर पंडित शिवदत्त मिश्रा ने ब्राह्मण समाज के नियमों के बारे में अच्छे से समझाया। पंडित श्याम मोहन दीक्षित ने भगवान परशुराम के महान गुण व शक्तियों को सभी सभी ब्राह्मणों को समझाया और ब्राह्मण समाज के एक रहने के मूल मंत्र बताएं। पंडित मुन्नीलाल पांडे ने अपने अच्छे ज्ञानवर्धक विचार सबके सामने प्रस्तुत किया और एक बात अहम कर डाली की मऊ नगर पंचायत के चौराहा को भगवान परशुराम चौराहा के नाम से बनाया जाएगा।
परशुराम भगवान की पूजा करने के पश्चात पंडित अमित द्विवेदी ने उपस्थित सभी ब्राह्मणों का आशीर्वाद मांगा
पंडित अमित द्विवेदी नगर पंचायत अध्यक्ष मऊ ने परशुराम भगवान की पूजा करने के पश्चात वहां पर उपस्थित सभी ब्राह्मणों का आशीर्वाद मांगा और मऊ चौराहे में परशुराम भगवान के नाम से ही चौराहा बनवाऊंगा यह बात सबके सामने कही और आगे चलकर मैं पंडित राज भूषण द्विवेदी के अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के सभी कार्यों में सहयोग करूंगा । आज आचार संहिता ना होती तो जोरदार शोभा यात्रा निकाली जाती लेकिन वह समय आएगा जब हम Lord Parshuram Jayanti पर भव्य शोभायात्रा पूरे नगर पंचायत में निकलेंगे।
Lord Parshuram Jayanti में आए सभी ब्राह्मणों को अंग वस्त्र व जनेऊ वितरित करवाया गया। अंत में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित राजभूषण द्विवेदी ने भगवान परशुराम की जयंती में आए सभी ब्राह्मण समाज का अभिवादन कर प्रणाम किया और कहा कि मेरा भाई मऊ मानिकपुर विधायक है इसलिए, जो भी ब्राह्मण बेटी बेटा के भला के लिए आएगा हम उसकी आर्थिक मदद भी देंगे।
पंडित राज भूषण द्विवेदी ने अपने आवास में आए सभी ब्राह्मणों को आपस में न लड़ने की सलाह दी और कहा की समस्या का निदान आपसी बातों से निकाला जा सकता है बीच-बीच में भगवान परशुराम के जयकारे ब्राह्मण समाज के लोग लगाते रहे। Lord Parshuram Jayanti में आए कुछ प्रमुख ब्राह्मण इस प्रकार हैं पंडित कमता मिश्रा, पंडित ओमप्रकाश मिश्रा ,पंडित विनीत पांडे ,पंडित दिलीप द्विवेदी भूतपूर्व प्रधान खपटिहा, पंडित कमलेश कुमार ,पंडित रामलाल मिश्रा, पंडित मुन्नालाल मिश्रा, पंडित अवध नरेश त्रिपाठी पंडित सुनील पांडे, पंडित राजू त्रिपाठी, पंडित अवध नरेश त्रिपाठी मंडौर आदि बहुत से विप्र मौके पर मौजूद रहे।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre