भितरवार। पिछले रोज शुक्रवार की रात्रि भितरवार विधानसभा क्षेत्र के रायपुर खुर्द गांव के सपाटू मोहल्ला के रहने वाले आदिवासी समुदाय के ट्रैक्टर सवार लोगों को घाटीगांव ब्लॉक के नयागांव तिराए के समीप किसी समारोह से शामिल होकर वापस घर आते समय किसी अज्ञात ट्रक इत्यादि वाहन द्वारा टक्कर मार दी | Road Accident में दो भाई बहन सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें देर रात्रि ही उपचार के लिए ग्वालियर ट्रॉमा सेंटर लाया गया।

उक्त घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्र के भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़ को लगी तो वह तत्काल ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घायलों के उपचार की व्यवस्था कराते हुए उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि सभी घायलों का अच्छा से अच्छा उपचार किया जाए जिससे की यह लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाए और प्रत्येक घायल व्यक्ति से उनके पलंगो पर जाकर मिले और उन्हें आश्वासन दिया कि आपका बेटा आपका भाई हर दुख तकलीफ में आपके साथ हर वक्त खड़ा है आप निश्चिंत रहें इस संकट से भी उवारने का दायित्व पूरी तरह से निभाने का प्रयास करूंगा।
Road Accident में घायल लोगो को MLA मोहन सिंह राठौड़ और ग्वालियर कलेक्टर ने आर्थिक सहायता दी
इस दौरान श्री राठौर ने ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से भी घायलों के उपचार के साथ ही उपरोक्त लोगों को आर्थिक सहायता दिए जाने की बात कही जिस पर दुर्घटना में घायल भाई बहन लक्खा राम आदिवासी और राजनो बाई आदिवासी को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि दिलाई तो वही अन्य घायलों में भूरी बाई आदिवासी, मुन्नी बाई आदिवासी, अनीता आदिवासी, रेखा आदिवासी, बीरबल आदिवासी, गीता आदिवासी, पवन आदिवासी, मिथुन आदिवासी, इमरान खान उपरोक्त घटना में घायल नौ लोगों को 10 – 10हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि दिलबाते हुए कलेक्टर से भी आग्रह किया कि उपरोक्त लोगों का अच्छे से अच्छा इलाज प्राथमिकता के साथ कराया जाए। इस दौरान विधायक के साथ मौजूद कार्यकर्ता भी घायलों के उपचार की व्यवस्था में जुटे रहे।
Visit our social media pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre