मास्क वितरण कर मनाई शादी की 34 वीं वर्षगांठ-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 05 02 at 4.37.45 AM

झुंझुनू।राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल झुंझुनू के नर्सिंग अधीक्षक बजरंग लाल शर्मा व जनाना अस्पताल में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संतोष शर्मा ने कोविड 19 के चलते सादगी से मनाई विवाह की 34 वीं वर्षगांठ।
हर वर्ष धूमधाम से विवाह की सालगिरह मनाने वाले शर्मा दंपति इस बार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन में बिना किसी औपचारिकता के सादगी पूर्ण रूप से वर्षगांठ मनाने के साथ ही कोरोना संक्रमण हो सके बचाव इसके लिए तकरीबन 500 मास्क सिलवाकर कच्ची बस्तियों व अन्य ऐसे लोगों को वितरित करवाए जो बिना मास्क लगाए गली,मोहल्लों व सड़कों पर घूम रहे थे।शर्मा दंपत्ति का मानना है कि आपदा के समय में किसी प्रकार की फिजूलखर्ची ना करके संकट की घड़ी में लोगों को इस महामारी से बचाव हेतु उपाय करने का है।

Share This Article
Leave a Comment