MDD Bal Bhavan में ममता चौहान ने स्पेशल चाइल्ड( मानसिक रोगी) बच्चों के साथ लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का पर्व मनाया
निसिंग। नेशनल ह्यूमन राइट जस्टिस कमीशन के बैनर तले शिक्षिका एवं नेशनल ह्यूमन राइट जस्टिस कमीशन की स्टेट वाइस प्रेसिडेंट ममता चौहान और उसकी सहयोगी पिंकी, डॉ गौरी और अमिता ने फूसगढ़ स्थित MDD Bal Bhavan में रह रहे स्पेशल चाइल्ड( मानसिक रोगी) बच्चों के साथ लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया।
इस अवसर पर उन्होंने उन बच्चों को मिठाइयां, गर्म कपड़े एवं खेल का सामान वितरित किया। इस मौके पर MDD Bal Bhavan के डायरेक्टर और फाउंडर पी आर नाथन उनकी पत्नी और वहां पर कार्यरत अंजना शर्मा भी उपस्थित थेे। शिक्षिका ममता चौहान ने मकर संक्रांति का महत्व बताते हुए बताया कि मकर संक्रांति का पर्व दान धर्म व उदारता का प्रतीक है।
अपने परिवार के साथ तो हर कोई त्यौहार मना कर खुश होता है परंतु हम सभी को कोशिश करनी चाहिए कि त्योहारों पर हम अनाथ और बेसहारा बच्चों के बीच जाकर खुशियों को बांटे। ऐसा करने से मन को एक अद्भुत शांति व खुशी प्राप्त होती है। इन बच्चों के चेहरे की खुशी एवं मुस्कुराहट देखकर हमारी खुशी कई गुना बढ़ जाती है।
उन्होंने कहा कि ऐसे त्योहार पर अपनी खुशियां उनके साथ भी सांझा करें लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि हमारा इनके प्रति दया भाव प्रदर्शित न हो बल्कि एक सद्भावना एवं अपनेपन का भाव होना चाहिए। इस प्रकार शिक्षिका ममता चौहान ने सभी को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में डॉक्टर गौरी मंडल का विशेष योगदान रहा।
जोगिंद्र सिंह, निसिंग
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Rajesh Vaidya ने ‘घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस’ अभियान शुरू किया