हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री Kamlesh Dhanda ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया
कुरुक्षेत्र। हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री Kamlesh Dhanda ने मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, एसडीओ पशुपालन विभाग जसवीर सिंह, एएसएमओ डा. कृष्ण दत्त, पीजीटी डा. मिंटो भारद्वाज, उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, सिपाही अशोक कुमार, सहायक निरीक्षक कश्मीर सिंह, डीएफएससी से निरीक्षक मंजू बाला, डीसी कार्यालय से लिपिक जसबीर सिंह, डीसी कार्यालय से लिपिक दीपक रविश, डीसी कार्यालय से लिपिक हिमांशु, सिंचाई विभाग से टेलीफोन अटेंडेंट सुभाष चंद आदि।

इसके अलावा समाज सेवी नंद लाल, एमपीएचडब्ल्यू मनोज, कृषि विभाग से एएई राजेश वर्मा, भूतपूर्व सैनिक राम पाल सिंह, उपायुक्त कार्यालय से निजी सुरक्षा अधिकारी विजेंद्र सिंह ने 2000 से 2020 आर्मी सर्विस ओर ,2021 से हरियाणा पुलिस में अपने अच्छे अनुभव और इन्सानित ईमानदारी से अपनी पहचान बनाने के उद्देश्य, लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन से ओमपाल दुमोलिया, वाह फाउंडेशन से जसबीर सिंह, सिविल अस्पताल से नर्सिंग अधिकारी रेखा रानी, उद्यमी हरियाणा अवार्ड-2024 विजेता इलेक्ट्रोमेट सॉल्यूशन से रविंद्र कुमार को अपने-अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
अश्विनी वालिया, कुरुक्षेत्र
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Agarwal Samaj के युवा नेता अमित गर्ग ने हरियाणा के युवाओं को किया जागरूक