Minor लड़की की हत्या
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण एसओजी/सर्विलांस प्रभारी एम.पी. त्रिपाठी एवं थानाध्यक्ष रैपुरा शैलेन्द्र चन्द्र पाण्डेय तथा उनकी टीम द्वारा दिनाँक 15.05.2024 को थाना रैपुरा क्षेत्रान्तर्गत एक ग्राम में हुयी minor लड़की की हत्या का खुलासा करते हुये हत्या करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण इस प्रकार है
धीरेन्द्र सिंह पटेल पुत्र माताबदल निवासी पैकोरामाफी थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- अभिव्यक्ति मंच के माध्यम से शिक्षकों ने प्राथमिक Teacher की आर्थिक मदद का किया प्रयास