मंडावा। कस्बे का पुराना वार्ड 18 व नया 23 के कुछ घरों में पेयजल सप्लाई के दौरान नलों में पानी के साथ मिट्टी आ रही है। वार्ड के विजय कुमार, पूर्व पालिकाध्यक्ष राधेश्याम सैनी, राकेश, विनोद, चांदमल सैनी, सुशील, नवल, रामस्वरूप सैनी ने बताया कि वार्ड के कुछ घरों में जलदाय विभाग की और से हो रही पेयजल सप्लाई के दौरान पानी के साथ बालु मिट्टी आ रही है जिससे पीने के पानी को लेकर काफी परेशानी हो रही है। इस समस्या को लेकर जलदाय विभाग कर्मचारियों को लिखित में शिकायत भी दर्ज करवाई लेकिन समाधान नहीं हो रहा है।
पेयजल में आ रही मिट्टी, शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी
