Narcotics Control Bureau: नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट कुरुक्षेत्र लगातार कर रही नशा तस्करों पर वार

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Narcotics Control Bureau: नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट कुरुक्षेत्र लगातार कर रही नशा तस्करों पर वार
Narcotics Control Bureau कुरुक्षेत्र: हरियाणा स्टेट Narcotics Control Bureau के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह, आई.पी.एस के नेतृत्व एवं पुलिस अधीक्षक श्री निकिता गहलोत के दिशा निर्देशों पर समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “नशा मुक्त हरियाणा–नशा मुक्त भारत” के तहत कार्रवाई करते हुए आज हरियाणा स्टेट Narcotics Control Bureau यूनिट कुरुक्षेत्र ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए मोटरसाइकिल सवार 2 नशा तस्करों से 1.015 किलोग्राम अफ़ीम बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

Narcotics Control Bureau ने 1 किलो अफीम तस्करों जप्त की

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट Narcotics Control Bureau उप पुलिस अधीक्षक श्री राजकुमार व यूनिट कुरुक्षेत्र प्रभारी इंस्पेक्टर सुखपाल की एक पुलिस टीम उप निरीक्षक गुरनाम सिंह की अगुवाई में गस्त व चैकिंग के दौरान व नशीले पदार्थ की तलाश करते हुये गांव अरनैचा बस अड्डा पर मौजूद थे।
Narcotics Control Bureau: नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट कुरुक्षेत्र लगातार कर रही नशा तस्करों पर वार
तभी एक खास मुख़बिर ने सूचना दी की विजय प्रताप उर्फ दीपक पुत्र मुकेश व सचिन कुमार पुत्र धर्म सिंह वासी गांव दुल्ला खेड़ी, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) जो अफीम बेचने का काम करते हैं जो आज दिनाक 13.04.2024 को अपनी मोटरसाइकिल नंबर UP19P- 5859 मार्का बजाज प्लैटिना पर सवार होकर कस्बा ढांड की तरफ से पेहवा की तरफ आ रहे हैं और अपने बीच में मोटरसाइकिल पर एक काले रंग का पिट्ठू बैग रखा हुआ है जिसके अंदर अफीम है। सूचना पाकर यूनिट की पुलिस टीम ने नाकाबंदी शुरू कर दी और मौका पर पूर्व सरपंच राजकुमार पुत्र देशराज वासी गांव अरनैचा हाजिर आया और उसको सारे हालात बारे अवगत करवाया।
कुछ देर बाद दो नौजवान लड़के मोटरसाइकिल पर सवार आते हुए दिखाई दिए, जिसको उप निरीक्षक गुरनाम सिंह ने इशारा करके साइड में लगवाने का इशारा किया। जो पुलिस पार्टी को देखकर पीछे मुड़कर भगाने का प्रयास किया तो उप निरीक्षक ने साथी कर्मचारियों की इमदाद से काबू किया। मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम सचिन कुमार पुत्र धर्म सिंह वासी गांव दुल्ला खेड़ी व पीछे बैठे लड़के ने अपना नाम विजय प्रताप सिंह उर्फ दीपक पुत्र मुकेश वासी गांव दुल्ला खेड़ी,  जिला शामली (उत्तर प्रदेश) बतलाया।
Narcotics Control Bureau: नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट कुरुक्षेत्र लगातार कर रही नशा तस्करों पर वार
दोनों के बीच रखें पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसके अंदर से अफीम बरामद हुई जिसका कंप्यूटर कांटा पर वजन करने पर 1 किलो 0.15 ग्राम हुई। हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो यूनिट कुरुक्षेत्र उप निरीक्षक गुरनाम सिंह ने बताया कि जिसके संबंध में थाना पेहवा जिला कुरुक्षेत्र में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया और अब जल्द आरोपीयों को पेश अदालत करके पुलिस रिमांड हासिल किया जावेगा। पुछताछ के दौरान सप्लायर्स का पता लगाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावेगा व गहनता से पुछताछ की जायेगी।
विस्तार से जानकारी देते इंस्पेक्टर सुखपाल सिंह ने बताया कि जहां से भी यह नशा खरीद कर लाए थे और सप्लाई करना था उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उसके लिए भी एक पुलिस टीम तैयार की गई है, जल्दी ही विक्रेता को काबू कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो एनसीबी के टॉल फ्री न० 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सकें। आपकी दी हुई सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम पता किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा।
अश्विनी वालिया

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े: Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti: हजारों की संख्या के काफिले के साथ कार्यक्रम स्थल में पहुंचे सुभाष चंद्र

Share This Article
Leave a Comment