National service Scheme के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
National service Scheme के तहत कार्यक्रम आयोजित
National service Scheme के तहत कार्यक्रम आयोजित

National service Scheme के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

झुंझुनू। जिले के केदारनाथ मोदी राजकीय महाविद्यालय, गुढ़ा में मंगलवार को राजस्थान राज्य महिला नीति 2021 एवं National service Scheme  के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

महिला नीति के अन्तर्गत बागवानी, रेशम पालन, बून्द-बून्द सिंचाई, उर्वरक, जैविक विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय महाविद्यालय, झुंझुनू से प्रो. मंजू चौधरी ने पीपीटी के माध्यम से रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की।

महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य सरोज नैनीवाल ने एनएसएस के अन्तर्गत मिशन 2047 हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवायी एवं मुख्यवक्ता को स्मृति चिह्न देकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

डॉ वीएस तंवर ने सेमेस्टर सिस्टम प्रणाली के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। एनएसएस अधिकारी सुमन सैनी ने माई भारत डॉट कॉम पर स्वयंसेवकों को शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करने हेतु प्रेरित किया।

मंच संचालन शौर्य बूरी ने किया। National service Scheme के  इस अवसर पर डॉ कुलदीप ढ़ाका, कृष्ण लाल, रामपाल सिंह, सुभाष चन्द्र खेदड़, रणबीर सिंह, मनीष कुमार, प्रवीण देवा, संजय कुमार आदि सहित महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें- भारत Scout Guide जिला मुख्यालय जैसलमेर अधिकारियों ने किया ध्वजारोहण

Share This Article
Leave a Comment