समस्तीपुर-श्री श्री 108 नवाह महायज्ञ का शुभारंभ हुआ, 251 कुमारी कन्याओं के साथ निकाली गयी शोभायात्रा-आंचलिक ख़बरें-रमेश शंकर झा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 12 at 10.07.43 AM

ब्यूरो रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के खानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर अन्नू पंचायत के हरिहरपुर खेढी गाँव में आज श्री श्री 108 नवाह महायज्ञ का आयोजन विधिवत पंडित व्रजनन्दन मिश्र के वैदिक मंत्रोचारण के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर 251 कुमारी कन्याओं ने कलश भरकर शोभायात्रा निकाली। इस शोभा यात्रा हरिहरपुर खेढी से भवानीपुर होते हुए भोरेजयराम घाट पर जल लेकर बांध होते हुए खेढी स्थित बाबा भोले स्थान में विराजमान भगवान शिव का परिकर्मा करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुँची। इस दौरान भक्तों के जयकारा से वातावरण भक्तिमय हो गया। वहीँ जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि यज्ञ हमारी सांस्कृतिक विरासत है। इससे समाज में शांति, सदभाव, भाईचारा का माहौल बनता है। यज्ञ में प्रयुक्त होने वाले लकड़ी एवं अन्य सामग्री के उपयोग से वातावरण शुद्ध होता है। उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध जनो का मानना है कि वर्षा होने में होम का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
इस कलश यात्रा में जुली कुमारी, गुड़िया कुमारी, निशा कुमारी, रितिक कुमारी, वर्षा कुमारी, पल्लवी कुमारी, अनुषा कुमारी सहित अन्य कन्या शामिल थी।
कार्यक्रम के मौके पर जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह, प्रियंका कुमारी, शिक्षक महेश प्रसाद यादव, गांगो राय, समाजसेवी रामानंद झा, नथुनी राय, राजेश प्रसाद यादव, ललित सहनी, श्याम बाबू यादव, नागेश्वर राय सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment