समस्तीपुर-विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र में दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन-आंचलिक ख़बरें-रमेश शंकर झा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 12 at 10.07.25 AM

ब्यूरो रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर उत्तरी पंचायत स्थित ऐतिहासिक दैता पोखर स्थित भीम अखाड़ा के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन की कुश्ती में कुल 28 जोड़ी पहलवानों ने दाव लगाया। रामप्रीत पहलवान व कमल पहलवान ने फीता काटकर दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। वहीँ पूर्व पहलवान स्वर्गीय सुवाय पहलवान व स्वर्गीय बालेश्वर पहलवान के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में नेपाल, खगरिया, बगहा, मुरादपुर, बनारस, गोरखपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर के पहलवानों ने दांव आजमाया। प्रथम दिन 28 जोड़ी की दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में राम कुमार पहलवान, कमलेश पहलवान, अंगद पहलवान, पारस पहलवान, ऋषि पहलवान, राहुल पहलवान, भोला पहलवान, दिनेश पहलवान, दीपक पहलवान आदि विजय रहे। तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आज प्रथम दिन की कुश्ती संपन्न हुई। आज की कुश्ती के निर्णायक मंडली में रामप्रीत पहलवान व कमल पहलवान उपस्थित थे। दर्शकों को आंखों देखा हाल अमर सुना रहे थे। इस मौके पर कुश्ती कमेटी के अध्यक्ष सह विभूतिपुर उपप्रमुख रामनाथ राय, छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार, भाजपा के विभूतिपुर मंडल अध्यक्ष अमन पराशर, कल्याणपुर उत्तर पंचायत के पूर्व मुखिया रणवीर कुमार विनोद, दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष रामप्रवेश राय, शीलवंत पहलवान सहित लाखों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment