Noida News : नोएडा में स्टैंडअप कॉमेडियन की हत्या, तीन हजार रूपये के लिए वारदात को दिया अंजाम

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Noida News : नोएडा में स्टैंडअप कॉमेडियन की हत्या, तीन हजार रूपये के लिए वारदात को दिया अंजाम

Noida News : नोएडा सेक्टर 63 के चोटपुर कॉलोनी की हत्या का मामला सामने आया है हत्या से जुड़े तीन आरोपियों को नॉएडा पुलिस से हिरासत में ले लिया है इस हत्या में मारे गए युवक का नाम आशु है यह जानकर हैरानी होगी की सिर्फ 3000 हजार रुपयों के लिए आशु की हत्या कर दी गयी आशु पेशे से एक स्टैंडप कमेडियन था ।

जानिए क्या है पूरा मामला | Noida News

दरअसल दिवाली के तीन दिन पहले आशु ने अपने दोस्त पारुल को 3000 रूपये उधार दिया था और पारुल ने बोला था की दिवाली के बाद पैसे लौटादुँगा पर जब आशु आपने पैसे मांगने गया तो उसी समय पैसे को लेकर पारुल और उसके दोस्तों से बहस होने लगी धीरे धीरे बहस झगडे में तब्दील गयी और इसी समय आशु ने पारुल को तीन थप्पड़ मार दिए जिसको लेकर पारुल सीरियस हो गया और पारुल ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर आशु की हत्या का प्लान बनाया बुधवार को तीनो साथियो को लेकर चाकू से आशु को मार डाला ।

नोएडा पुलिस ने पारुल सहित तीन आरोपियों को गिफ्तार किया | Noida News

Noida News : नोएडा में स्टैंडअप कॉमेडियन की हत्या, तीन हजार रूपये  के लिए वारदात को दिया अंजाम

नोएडा पुलिस ने आरोपी पारुल और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है और उनका चालान करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जबकि अभी हत्या केश से जुड़ा एक आरोपी फरार है गिरफ्तार आरोपियों का नाम पारुल, अमित पासवान और अकरम है ।

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े- दर्जियों द्वारा लड़कियों की नाप लेने पर पाबंदी? सीएम योगी का नया नियम

Share This Article
Leave a Comment