Prachi Dhankhar ने 63 किलो भार वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मैडल

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Prachi Dhankhar ने जीता गोल्ड मैडल
Prachi Dhankhar ने जीता गोल्ड मैडल

Prachi Dhankhar ने नैशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम में भाग लेते हुए राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब अपने नाम किया

निसिंग। बाबू अनन्त राम जनता महाविद्यालय कौल के प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने बताया कि हमारे कॉलेज परिवार के लिए अपार हर्ष की बात है कि मुक्केबाज Prachi Dhankhar बी.एस.सी. स्पोर्ट्स प्रथम वर्ष ने ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में 20 से 27 दिसंबर तक आयोजित 7वीं ईलाईट वुमन्स नैशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम में भाग लेते हुए राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि Prachi Dhankhar ने 63 किलो भार वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि निश्चित ही महाविद्यालय परिवार के लिए यह भी अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि प्राची धनखड़ पूर्व में भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों पदक जीत चुकी है।

निस्संदेह प्राची बहुत ही मेहनती, अनुशासित और प्रतिभावान खिलाड़ी है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी प्राची ने गोल्ड प्राप्त किया था।

प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने विजेता मुक्केबाज को साधुवाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस विशेष उपलब्धि पर प्रबंधन समिति के प्रधान चौधरी तेजवीर सिंह ने प्राची और उसके माता-पिता को समस्त महाविद्यालय परिवार की ओर से बधाई देते हुए उसके सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।

 

जोगिंद्र सिंह, निसिंग

See Our Social Media Pages

YouTube:@Anchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – 14 जनवरी से मणिपुर से मुंबई तक Bharat Jodo Yatra शुरू

Share This Article
Leave a Comment