आशीर्वाद टावर स्टेशन रोड पर PradhanMantri Jan Aushadhi Kendra का शुभारंभ 23 मई को

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read

PradhanMantri Jan Aushadhi Kendra भारत सरकार की जन औषधि योजना के अंतर्गत शुरू किया जायेगा

झुंझुनू: – स्टेशन रोड बॉम्बे काम्प्लेक्स के सामने गोयनका आईस फैक्ट्री के पास आशीर्वाद टावर में PradhanMantri Jan Aushadhi Kendra का शुभारंभ 23 मई को विधिवत रूप से होगा। जानकारी देते हुए PradhanMantri Jan Aushadhi Kendra के संचालक डॉक्टर डीन तुलस्यान ने बताया कि PradhanMantri Jan Aushadhi Kendra भारत सरकार की जन औषधि योजना के अंतर्गत शुरू किया जायेगा जिसमें गरीब जरूरतमंद रोगियों को जेनेरिक दवाइयाँ सुगमता से वाजिब मूल्य पर प्राप्त हो सकेगी। साथ ही कम मूल्य पर सर्जिकल आइटम एवं कुछ चुनिंदा इक्विपमेंट भी उपलब्ध हो सकेंगे।

संचालक तुलस्यान ने बताया कि उक्त PradhanMantri Jan Aushadhi Kendra के साथ ही आशीर्वाद टावर में आशीर्वाद हेल्थ केयर सेंटर के अंतर्गत आशीर्वाद मेडिकल एवं डायग्नोस्टिक सेंटर का भी शुभारंभ किया जाएगा जिसमें एक ही स्थान पर सभी तरह के एलोपैथी डॉक्टर के अलावा होम्योपैथी, आयुर्वेद, एक्यूप्रेशर आदि डॉक्टरों की परामर्श सुविधा एवं विभिन्न तरह की जांच करवाने की भी सुविधा उचित शुल्क पर रोगियों के लिए उपलब्ध रहेगी।

PradhanMantri Jan Aushadhi Kendra

उन्होंने बताया कि समय-समय पर निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें न केवल स्थानीय अपितु जयपुर एवं दिल्ली सहित अन्य शहरों के विशेषज्ञ डॉक्टर भी अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे। पहला निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव के विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा 27 मई को होगा।

विदित है कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली जैनरिक (Generic) दवाईयों के दाम बाजार मूल्य से कम है। सरकार द्वारा ‘जन औषधि स्टोर’ बनाए गए हैं, जहां जेनरिक दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है।

संचालक प्रशांत देवकीनंदन तुलस्यान ने बताया कि जेनरिक दवाईयां ब्रांडेड या फार्मा की दवाईयों के मुकाबले सस्ती होती है, जबकि प्रभावशाली उनके बराबर ही होती है। PradhanMantri Jan Aushadhi Kendra अभियान मूलत: जनता को जागरूक करने के लिए शुरू किया गया हैं ताकि जनता समझ सके कि ब्रांडेड मेडिसिन की तुलना में जेनेरिक मेडिसिन कम मूल्य पर उपलब्ध हैं साथ ही इसकी क्वालिटी में किसी तरह की कमी नहीं हैं। साथ ही यह जेनेरिक दवायें मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें आसानी से प्राप्त किया जा सकता हैं। इस योजना में आम नागरिकों को बाजार से 60 से 70 फीसदी कम कीमत पर दवाइयां मुहैया कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार जन औषधि केंद्र खोल रही है।
                                                                                                                                     झुंझुनू से चंद्रकांत बंका

Visit Our Social Media Pages

Share This Article
Leave a comment